हमीरपुर क्राइम ब्रान्च करेगी अमन त्रिपाठी हत्यांकाड की जांच

हमीरपुर क्राइम ब्रान्च करेगी अमन त्रिपाठी हत्यांकाड की जांच

  • अमन के परिजनों की मांग व जनाक्रोश के चलते आईजी ने बदली टीम

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। बालक अमन त्रिपाठी की हत्या के खुलाशे का मामला लगातार गर्माता ही जा रहा है। मृतक बालक अमन के परिजनों व जनाक्रोश के चलते आईजी ने जांच अधिकारियें को बदल कर अब हमीरपुर क्राइम ब्रान्च को जांच सौंप दी है। उधर शनिवार को आईजी ने मृतक के घर जाकर उनके परिजनों से वार्ता करते हुए हर पहलु को गंभीरता से सुना है। 

हमीरपुर क्राइम ब्रान्च करेगी अमन त्रिपाठी हत्यांकाड की जांच

अमन त्रिपाठी के परिजनों से मुलाकात के बाद चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के आईजी के. सत्यनारायणा ने फारेसिंक टीम और फील्ड यूनिट की टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्य दिशा निर्देश दिए। आईजी ने बताया कि घटना की जांच अब हमीरपुर क्राइम ब्रान्च एसपी हमीरपुर की देखरेख में करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ