- न्यायालय की सुरक्षा के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन
बांदा। शुक्रवार को जिला जज, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा, पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा एवं अन्य पुलिस अधिकारी गण और बार काउंसिल के पदाधिकारीगण द्वारा न्यायालय सुरक्षा के संबंध में मीटिंग की गई। आज पुलिस अधिकारियों और बार काउंसिल के पदाधिकारियों से साथ जिला जज और पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के.सत्यनारायाणा की अध्यक्षता में न्यायायालय में सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में न्यायालय की सुरक्षा बनाए रखने एवं न्यायालय में आने जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करने, न्यायालय में आने समस्त 02 पहिया 04 पहिया वाहनों की चेकिंग किए जाने और सभी वाहनों की एक निश्चित जगह में खड़े किए जाने हेतु पार्किंग स्थल बनाए जाने के सम्बन्ध में आपस में चर्चा की गई। न्यायालय के अंदर बने आवासीय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में भी अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना तैयार की जायेगी। न्यायालय सुरक्षा के सम्बन्ध में यह भी निर्देश जारी किए गए है कि कोई भी आम नागरिक, अधिवक्तागण एवम् अन्य कोई भी व्यक्ति शस्त्र लेकर न्यायालय परिसर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा।
जिला जज साथ पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा और अन्य अधिकारी गणों द्वारा न्यायालय परिसर में भ्रमण किया गया एवम् न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। उक्त सुरक्षा सम्बन्धी मीटिंग में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर और न्यायालय सुरक्षा में लगे सुरक्षा बल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.