पुलिस कर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास, एसपी ने दंगा नियंत्रण अभ्यास का लिया जायजा

एसपी ने दंगा नियंत्रण अभ्यास का लिया जायजा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। आगामी दीपावली सहित अन्य पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाईन्स परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण का अभ्यास पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अभ्यास स्थल का बारीकी से जायजा लेते हुए महकमे के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी अभिनंदन ने कहा कि अराजक एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। 

उन्हें चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जाये। त्यौहारो में खलल पैदा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये। सोशल मीडिया पर भडकाउ, आपत्तिजनक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्टों को करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये। इस मौके पर सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ