- बाल्मीकि जयंती पर पूरे जनपद में चला सफाई अभियान
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद के वार्ड नं0-1, मोहल्ला बिजली खेडा नगर बांदा से लेकर महाराणा प्रताप चौराहे तक सघन सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं झाडू लगाकर ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2’’ के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छ बांदा सुन्दर बांदा’’ थीम के तहत प्रातः 06ः00 बजे से लेकर 09ः00 बजे तक नालियों की सफाई, झांडियों की कटाई एवं घास-फूस आदि की सफाई की गयी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने यह सन्देश दिया कि स्वच्छता न केवल हमारे घर, सडक तक के लिए जरूरी होती है यह हमारे राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है। आज जनपद में 121 वार्डों में सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजरों के द्वारा पूरे जनपद में सफाई अभियान चलाया गया है। जैसे कि हमारे ओजस्वी, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सफाई अभियान की शुरूआत की थी। आज हम लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए यह अभियान चलाया है क्योंकि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुडा हुआ है।
जैसे कि स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ्य मन का निवास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी अभियान की अगली कडी में 469 ग्राम पंचायतों में सघन सफाई अभियान चलाया जायेगा जिससे हम अपनी ग्राम पंचायतों को साफ, सुन्दर एवं स्वच्छ बनाकर जनपद बांदा का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन कर सकें। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मीडिया से वार्ता करते हुए यह भी कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है हमारा बांदा स्वच्छ एवं सुन्दर बने और हमारे अधिकारियों का काम केवल कार्यालय में बैठकर कार्य करना नही होता है अपितु साफ-सफाई का भी विशेष महत्व है इसलिए अधिकारियों के दीमाग में यह भावना कदापि नही विकसित होनी चाहिए कि सफाई केवल सफाई कर्मचारी की ही जिम्मेदारी है बल्कि हम सभी को सफाई पर ध्यान देते हुए अपने आस-पास का वातावरण स्वयं स्वच्छ बनाकर रखना चाहिए। उन्होंने जनसमान्य से भी अपील किया कि स्वच्छता एवं सफाई अभियान को सफल बनाने में सभी अपना सहयोग करें तथा अपने घर एवं मोहल्ले के पास-पडोस पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मच्छर निरोधी एन्टी लारवा का छिडकाव पानी भरने वाली जगहों पर स्वयं किया। सफाई अभियान कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर सुपरवाइजर सौरभ यादव डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद बांदा, बुद्धी प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी अभियान के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने जनपद के वार्ड नं0-2 चौसठ जोगिनी बांदा, वार्ड नं0-3 मोहल्ला गायत्री नगर एस0बी0सिंह अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, वार्ड नं0-4 मोहल्ला कैलाशपुरी एम0पी0सिंह, वार्ड नं0-5 मोहल्ला बंगालीपुरा केशव नाथ गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट, वार्ड नं0-6 मोहल्ला क्वेटरा उत्तरी सुधीर कुमार उप जिलाधिकारी सदर, वार्ड नं0-7 मोहल्ला जरैली कोठी दिनेश बाबू मुख्य कोषाधिकारी, वार्ड नं0-8 मोहल्ला सिविल लाइन लाल सिंह यादव डिप्टी कलेक्टर, वार्ड नं0-9 मोहल्ला खांईपार हुबलाल परियोजना निदेशक, वार्ड नं0-10 मोहल्ला आजाद नगर गीता सिंह समाज कल्याण अधिकारी, वार्ड नं0-11 मोहल्ला मर्दननाका पश्चिमी कु0 स्वेता गुप्ता हाइड्रोलाजिस्ट भूगर्भ जल विभाग, वार्ड नं0-16 मोहल्ला झील का पुरवा उबैर्दुरहमान जिला पूर्ति अधिकारी, वार्ड नं0-17 मोहल्ला खुटला एस0के0बघेल जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, वार्ड नं0-20 मोहल्ला सेढू तलैया सर्वेश कुमार पाण्डेय जिला पंचायत राज अधिकारी, वार्ड नं0-22 मोहल्ला निम्नीपार रवि किशोर त्रिवेदी जिला विकास अधिकारी, वार्ड नं0-23 मोहल्ला कटरा पूर्वी ब्रजेर्न्द्र कुमार डी0ओ0 पी0आर0डी0, वार्ड नं0-25 मोहल्ला मर्दननाका विजय कुमार उप निदेशक कृषि, वार्ड नं0-26 मोहल्ला बाकरगंज रवीश गुप्ता सहायक श्रम आयुक्त, वार्ड नं0-30 मोहल्ला बन्योटा संजय अग्रवाल प्रभागीय वनाधिकारी, वार्ड नं0-31 मोहल्ला इन्द्रिरा नगर आर0पी0द्विवेदी अधिशाषी अभियन्ता बी0डी0ए0 सहित 121 वार्डों में अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर आदि को सेक्टर/वार्ड में साफ-सफाई अभियान चलाकर की गयी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.