- एक ही रात में पांच जगहों पर चोरों किया हाथ साफ
- पुलिस की कार्यशैली पर लग रहा सवालिया निशान
- दुकान टीन हटाकर की हजारां की चोरी
बदौसा/बाँदा। बदौसा थानाध्यक्ष नहीं संभाल पा रहे बदौसा थाना। क्यूंकि बीती रात बदौसा थाने के नाक के सामने से चंद कदम की दूरी पर दो दुकानों में ताबड़तोड़ चोरियां की गई। जिसकी भनक तक बदौसा थानाध्यक्ष को नहीं लगी। जहां एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साख पर उच्चाधिकारियों की अनदेखी के चलते बदौसा पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से बट्टा लगाने में उतारू है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सुलेमान पुत्र हुसैना निवासी दुबारिया थाना बदौसा की दुकान जिला पंचायत कालोनी दव 11 पर विशात खाना की दुकान की टीन शेड की छत को खोल कर दुकान के अंदर रखे गल्ले से कैश 65000 रुपए की धनराशि लेकर चंपत हो गए।
वहीं, दूसरी घटना थाने की चंद कदम की ही दूरी पर शिवशंकर गुप्ता निवासी बदौसा की किराना वा जेनरल स्टोर की दुकान से शातिर चोरों ने यहां भी टीन शेड तोड़कर गल्ले से 20000 रुपए वा कुछ सामान लेकर फरार हो गए। सिर्फ पलास और पेचकस बरामद हुए हैं जिसे चोरों द्वारा उपयोग किया गया था।
वहीं, तीसरी घटना पांडेय फिलिंग स्टेशन के पास में सिग्गा खान के घर के बाहर बंधी बकरियों को डग्गा लेकर जा रहा एक बकरी व्यापारी के द्वारा एक बकरी को डग्गे में डालकर रफू चक्कर हो गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दो दिन पहले कृषक सेवा केन्द्र बदौसा से रुपयों से भरी पेटी लेकर दिन में भाग गए। उसके बाद भी तबातोड चोरियां लगातार जारी हैं। इससे पहले भी बदौसा थाने के सामने कई चोरियां हो चुकी हैं लेकिन बदौसा पुलिस प्रशासन आज तक किसी भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित रही है।
बदौसा पुलिस प्रशाशन की कार्यप्रणाली में लगातार प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। यहां तक की ख़बर लिखने तक किसी भी घटना की एफआईआर तक दर्ज नहीं हो सकी। जिससे व्यापारियों में रोष तथा भय व्याप्त है। वहीं एक ओर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बदौसा के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष बदौसा से मांग किया है की जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा होना चाहिए क्यूंकि कस्बे में शांति वेवस्था और व्यापारियों की समुचित सुरक्षा की गारंटी थाना प्रभारी की होती है। अगर एक हफ्ते के अंदर खुलासा नहीं हुआ तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
इसी प्रकार तुर्रा क्षेत्र में दिनेश यादव के घर में चोरों ने ढावा बोलकर चोरी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पाचं हजार रूपये नगद सहित लाखों के रूपये के जेवरात पार कर दिये। चोरी की जानकारी होने के बाद घर वालों के होश उड़ गये। वहीं एक ही रात में क्षेत्र में पांच अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं ने लोगों को सकते में ला दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.