सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले रामसनेही घाट स्थित लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर चल रही प्राइवेट बसों की जोरदार रफ्तार ने सुमेरगंज निवासी एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया, घायल युवक का इलाज सीएचसी रामसनेहीघाट में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुमेरगंज निवासी राकेश कौशल पुत्र स्व शिव कुमार सोमवार को अपनी मोटरसाइकिल से भिटरिया से कोटवा सड़क जा रहे थे तभी पीछे से आ रही बस संख्या यूपी 53 एफटी 5075 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे राकेश काफी दूर जाकर गिरे। इस बीच बस ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला लेकिन ग्रामीणों की मदद से थोड़ी ही दूर पर चालक को बस सहित पकड़ लिया गया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल राकेश का इलाज सीएचसी रामसनेहीघाट चल रहा है। राकेश के भाई दिवाकर गुप्त ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.