गणेश पूजा के साथ पुरातन रामलीला का हुआ शुभारंभ

गणेश पूजा के साथ पुरातन रामलीला का हुआ शुभारंभ

  • रामलीला के प्रथम दिन राम जन्म की लीला का हुआ मंचन

तिंदवारी (बांदा)। दुर्गा महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली कस्बे की पुरातन पारंपरिक 11 दिवसीय श्री रामलीला का शुभारंभ कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी, उपाध्यक्ष राजन गुप्ता द्वारा बुधवार रात्रि में गणेश पूजन मुकुट पूजन के साथ-साथ मंच के बगल में स्थित मंदिर में भगवान गजानन, वीर बलवंत हनुमंत लाल तथा शिवलिंग  के पूजन के साथ किया गया। सन 1939 में संस्थापित कस्बे के पुरातन सास्कृतिक धरोहर के रूप में आयोजित श्री रामलीला के प्रथम दिवस नारद मोह, राम जन्म तथा मुनि आगमन की लीला का मंचन उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया। 

व्यास आशीष कुमार तथा तबलावादक अंकित पाण्डेय ने अपने गायन तथा वादन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जहाँ देर रात्रि तक दर्शकों ने रामलीला का रसास्वादन किया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अनिल लखेरा, महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, उपप्रबंधक धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता, मुख्य सचेतक हरवंश श्रीवास्तव, पप्पू गुप्ता राजा, रमाकान्त यादव, श्यामू गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुनेंद्र देवा, अखिलेश कुमार गुप्ता, शिवा गुप्ता, सूरज सोनी, करन गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ