एक्सप्रेस-वे का ठेकेदार जबरन खुदवा रहा खेत से मिट्टी

एक्सप्रेस-वे का ठेकेदार जबरन खुदवा रहा खेत से मिट्टी

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। सदर तहसील के हथौरा गांव के राजेश पुत्र इन्द्रपाल ने मण्डायुक्त को दिये शिकायकती पत्र में बताया है कि उसके पास कुल 5 बीघा जमीन  तिलेहटा में थी, उसी जमीन से फसल लेकर पूरे परिवार का परिवार का भरण-पोषण होता था। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस बनवा रहे ठेकेदार ने बिना उसकी सहमति के खेत से मिट्टी खोदकर खेत को तालाब नुमा बना दिया। मना करने पर गाली गलोच के साथ जान से मारने की धमकी देता है। इस बावत डी.एम, एस.पी सहित सम्बन्धित थाने मे भी जानकारी दी गयी है। 

लेकिन कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। प्रकरण से सम्बन्धित जाँच वर्तमान लेखपाल रमेश श्रीवास्तव को सौपीं गई है जिसमें लेखपाल ने बिना उसकी उपस्थित के गोपनीय तरीके से जाँच की। जाँच भी संदिग्धता के दायरे में है। पीड़ित ने मण्डलायुक्त से की शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मुवाजा दिलाये जाने व ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की माँग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ