अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। विधानसभा के सेक्टर गोंडा व बीरा का है जिसमे दोनों सेक्टर के 20 बूथो की समीक्षा जोन सेक्टर प्रभारियों की मौजूदगी में पूर्व विधायक विशम्भर सिंह यादव ने किया और सभी बूथ अध्यक्ष अपने बूथ में जाकर जो 18 बर्ष की आयु पूरी कर चुके व जिनकी नई शादी हुई है सब के नाम बढ़ाकर अपने अपने बूथ को मजबूत करे साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि एक यूथ की कमेटी व बीएलए बनाये और सभी साथी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाये पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार में रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे ट्रेन बिजली पानी स्कूल बैंक सब बेचा जा रहा है आये दिन हत्याएं हो रही है पूरे प्रदेश में भय व्याप्त है।
इस दौरान छेदीलाल गुप्ता, ज्ञानसिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, प्रधान डॉ सुरेश यादव, संतोष यादव, पुत्तन सिंह, अखिलेश पाल, बिमलेश यादव, ज्ञानसिंह, राजकुमार यादव, ललक यादव, प्रधान राकेश यादव, प्रधान राम सुहावन यादव, दयाराम वर्मा, उदय नारायण यादव, राजेन्द्र यादव, कैलाश यादव, प्रधान आनंद यादव, प्रधान सुनील यादव, अमित यादव, छत्रपाल यादव, वासुदेव, रामस्वरूप, रणजीत, लंबरदार, सहादेव, उदयनारायण, चंद्रभान यादव, छेद्दू , राजपूत, अरविंद यादव, गुरु प्रसाद मिश्र, आशीष सिंह, इमाम हुसैन, राजू सोनी, रामराज सोनी, अनिरुद्ध विश्वकर्मा, राकेश साहू सहित सैकड़ो समाजवादी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.