अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/ बाँदा। सरस्वती शिशु मंदिर बबेरु में शिशु भारती का निर्वाचन परीक्षा के माध्यम से किया गया। 75 फीसदी अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को पदों की जिम्मेदारी दी गयी। जिसका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर पदों की शपथ दिलाई गई है। बबेरु के सरस्वती शिशु मंदिर पर हर वर्ष नए सत्र पर शिशु भारती का गठन किया जाता है। शिशु से लेकर अष्टम के छात्र छात्राओं की परीक्षा ली जाती है, जो 75 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करते है उन्हें उसी हिसाब से पद सुशोभित किया जाता है। निर्वाचित पदाधिकारियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल को पद की शपथ दिलाई।
उसके बाद अध्यक्ष ने अपने कैबिनेट के पदाधिकारी उपाध्यक्ष आस्था, अस्तित्व, मंत्री रिषभ सिंह, उपमंत्री अक्षत, न्यायाधीश सुमेधा अवस्थी, सेनापति सूरजपाल, उपसेनापति युवराज, भोजन प्रमुख सुमित सिंह, जल प्रमुख कपिल सिंह,चिकित्सा आशीष मौर्य, पुस्तकालय चंद्रमौली सहित 25 नव निर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई हूं। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य धनराज सिंह एवं संचालन नरेंद्र अवस्थी ने किया औऱ अशोक सिंह ने शिशु भारती का महत्व पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने विद्यालय में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षको समेत छात्र छात्राए मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.