TOP FIVE NEWS : योगी भक्तों पर मेहरबान हुई सरकार, राशन के साथ अब मिलेगा मकान; सभी निरक्षर प्रधान हुए साक्षर



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

योगी भक्तों पर मेहरबान हुई सरकार, राशन के साथ अब मिलेगा मकान

  • योगी सरकार बनने पर पूरी की दंडवत होकर लखनऊ जाने जाने की मन्नत

बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की मनौती पूरी होने पर दो भक्तों ने 250 किलोमीटर दंडवत यात्रा कर लखनऊ पहुंचकर सरकार को अपनी समस्याएं भी अवगत कराई थी। उनके गांव में लौटते ही मुख्यमंत्री की ओर से सौगातों की झड़ी लग गई। पहले उन्हें जमीन दी गई और अब उस पर मकान बनाने का भी आदेश मिल गया है। जिससे दोनों भक्त सरकार से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। जनपद नरैनी तहसील अंतर्गत हजारी पुर गांव के निवासी जयपाल और मुन्नीलाल ने, 2022 में योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की मनौती मांगते हुए संकल्प लिया था कि अगर श्री योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह लेट कर दंडवत लखनऊ तक का सफर करेंगे। उनकी यह मनोकामना पूरी हो गई। दोनों मनौती पूरी होने पर अपने गांव से लखनऊ तक 250 किलोमीटर लेट कर दंडवत परिक्रमा करते हुए लखनऊ पहुंचे और अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाई। उनकी यह कठिन तपस्या देखकर सरकार भी इन पर मेहरबान हो गई है।

जैसे ही दोनों भक्त 3 दिन पहले गांव वापस लौटे, वैसे ही चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह उनसे मिलने हजारी पुर गांव पहुंच गए और दोनों भक्तों के परिवारों को 120- 120 वर्ग मीटर के आवास के लिए जमीन के पट्टे स्वीकृत कराए और पंचायत निधि से शौचालय बनाने की स्वीकृति दी। इसके साथ ही राशन कार्ड चेक करा कर उनकी यूनिट बढ़ा दी गईजिसमें मुन्नीलाल को 55 किलो 11 यूनिट के हिसाब से और जयपाल को 13 यूनिट के हिसाब से 65 किलो राशन मुफ्त भी दिलाया गया। यह उपहार पाकर दोनों भक्त सरकार के प्रति कृतज्ञ नजर आए। 

लेकिन अभी भी सरकार इन पर मेहरबान है। इस बारे में चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुन्नीलाल पुत्र चुन्नीलाल और जयपाल पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम हजारीपुर विकासखंड महुआ 24 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। जो 3 अप्रैल को वापस अपने गांव लौट आए। इनके बारे में मैंने मुख्यमंत्री के आवास में अपनी एक रिपोर्ट भेजी थी। मुख्यमंत्री ने इन दोनों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत करने संबंधी निर्देश दिए हैं। इस संबंध में गुरुवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद द्वारा दूरभाष पर निर्देश देते हुए उनके आवास निर्माण के लिए कहा गया है। आयुक्त ने इस संबंध में जिला अधिकारी बांदा को पत्र भेजकर कहा है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनके आवास स्वीकृत करते हुए उनके खाते में धनराशि भेजी जाए और उनका निर्माण कराया जाए।

जिलाधिकारी की मुहिम हुई कायम, सभी निरक्षर प्रधान हुए साक्षर

  • साक्षर प्रधानों का सौंपा गया प्रशास्ति पत्र
  • कार्यक्रम के दौरान महिला महाविद्यालय की छात्राओं को दिय गये स्मार्टफोन

बांदा। साक्षर प्रधान गॉव की शान विगत 01 दिसम्बर, 2021 में जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा प्रारम्भ किये गये अभियान कार्यक्रम के दौरान 58 निरक्षर र्ग्राम प्रधानों को साक्षर बनाने का संकल्प 58 अधिकारियों को सौंपा गया था जो पूर्णतः 58 महिला एवं पुरूष प्रधान साक्षर हो गये हैं तथा उन्हेंने स्वीप कार्यक्रम में भी सहभागिता निभायी है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, प्रशासन पोषण पाठन अभियान के अन्तर्गत 101 अधिकारियों को 202 गॉव गोद दिये गये थे उसी परिपेक्ष्य में रानी दुर्गावती मेडिकल बांदा में आज प्रशस्ति पत्र सम्मान वितरण समारोह का आयोजन जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्वाचन कार्य में टॉप-10 अधिकारियों को, 58 साक्षर महिला प्रधानों तथा 101 अधिकारियों तथा 202 प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। 


उल्लेखनीय बात यह रही कि 58 महिला एवं पुरूष प्रधानों में से एक 78 वर्षीय महिला प्रधान शिवगुनी ग्राम गजनी विकास खण्ड तिन्दवारी ने पूर्णतः साक्षर होने के लिए जिलाधिकारी महोदय  को धन्यवाद कहा। इसी प्रकार लीला देवी, शिव प्यारी, ध्वनि देवी, शान्ती देवी, ममता देवी, शब्बीर खान, लालू, प्यारेलाल प्रजापति चहितारा प्रधान ने भी इस पहल को बहुत ही सराहनीय बताया और कहा कि हम लोग जिन्दगी भर जिलाधिकारी सहित जिन्होंने हमें बनाया है उनके ऋणी रहेंगे। जिलाधिकारी महोदय के गोद लिए स्कूल प्रा0वि0डिंगवाही की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा कुटार ने स्कूल चलो अभियान को प्रेरित करते हुए कटपुतली नृत्य की प्रस्तुती दी, जो आकर्षण का केन्द्र रही।

इसी प्रेक्षागृह में राजकीय महिला महाविद्यालय की 100 छात्राओं को शासन के निर्देशानुसार न्यू टेक्नोलॉजी को दृष्टिगत रखते हुए 100 स्मार्ट फोन का वितरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उपस्थित अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, डी0सी0मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के 202 प्रधानाध्यापक एवं 58 साक्षर प्रधान कार्यक्रम में उपस्थित रहे। भगवती प्रसाद ओमर बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने मॉ सरस्वती शारदे का नृत्य तथा स्वागत गीत की प्रस्तुती दी।

बेटी की परवरिश करना बहुत ही पुनीत कार्यः प्रभा गुप्ता

  • नवेली बुन्देली कार्यक्रम के तहत मनाया गया आधा दर्जन बच्चियों का जन्मोत्सव

बांदा। ‘‘नवेली-बुन्देली’’ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम महिला जिला महिला चिकित्सालय बांदा में आज महिला आयोग सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती वन्दना गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य संतोष गुप्ता, महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती दीपाली गुप्ता, राजकीय महिला इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य बीना गुप्ता तथा श्रृद्धा गुप्ता, विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ, बडोखर ब्लाक नगर अध्यक्ष श्याम बाबू पाल, गोरे लाल फौजी सहित जिला चिकित्सालय स्टाफ द्वारा केक काटकर छः नन्ही, मुन्ही बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्म प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया तथा भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थी परक योजनाओं से संतृप्त भी कराया गया। 

इसके साथ ही राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने नन्ही-मुन्ही छः बच्चियों के लिए वस्त्र सप्रेम भेंट करने हेतु कहा। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नवेली-बुन्देली कार्यक्रम के प्रेरणा श्रोत जिलाधिकारी बांदा का यह अभिनव कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने 2014 में नागरिकों से अपील किया था कि बेटियों को बचाने के लिए मैं भीख मांगता हूॅ कोई भी सदस्य गर्भ में पल रही बच्चियों का गर्भपात नही करायेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है। अब परिणाम यह निकल रहा है कि जनपद बांदा में लडकियों का अनुपात बढने लगा है। उन्होंने बताया कि मैं एक दिन मीटिंग के दौरान महोबा जिलाधिकारी से भी जिलाधिकारी बांदा से प्रेरणा लेकर इस तरह का अभिनव कार्यक्रम आप भी कराइये जिससे महिला सशक्तिकरण को गति प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री भी यही चाहतें हैं कि पढें बेटियां-बढें बेटियां। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आपके जाने के बाद मैं आपको आश्वस्त करती हूॅ कि यह आपका कार्यक्रम रूकने नही देंगे बल्कि निरन्तर बढाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोमल है कमजोर नही नारी है, जो शक्ति पुरूषों में नही है वह शक्ति महिलाओं में है। उन्होंने मेडिकल स्टाफ सहित जिला प्रशासन के इस प्रयास को सराहनीय बताया।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कर कमलों एवं राज्यपाल के कर कमलों द्वारा तीन हजार पालनों के वितरण कराये जाने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि बडे सौभाग्य कि बात है कि आज छः दुर्गाओं ने जन्म लिया है। उन्होंने बच्चियों के दादा-दादी, माता-पिता का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और कहा कि अब बच्चियां बोझ नही है बल्कि आपके घर में जन्मी बच्ची फरिस्ता बनकर आयी है। बच्ची के पैदा होने  से विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं की बौछार होने लगी है। जैसा कि सभी को ज्ञात होगा कि यह नवेली-बुन्देली कार्यक्रम रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में 25 दिसम्बर को 39 बच्चियों का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया था। उसी र्क्रम में लगातार नौजात बच्चियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। 

उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन तथा मेडिकल स्टाफ की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह ने कहा कि 2014 में मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा बेटी-बचाओ, बेटी पढाओं का नारा दिया गया था जो अनवरत आज भी जारी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से आभार व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि इस कार्यक्रम को हम लोग लगातार प्रतिदिन बढाने का कार्य करेंगे।


महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती वन्दना गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय जिलाधिकारी महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि वे बुन्दलेखण्ड की बेटियों को वीरांगना बनाने की पहल कर रहे हैं। यह बहुत ही अद्भुत एवं सराहनीय पहल है और आज तक किसी ने बच्चियों के विषय में इस तरह सोंचा भी नही होगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी बांदा नवेली-बुन्देली कार्यक्रम के हमेशा नीव के पत्थर रहेंगे। उन्होंने कुछ इस तरह कहा कि ‘‘खिलती हुई कलियां हैं बेटियां, मॉ-बाप को सभांलती है बेटियां’’।

इसी प्रकार महिला महा विद्यालय की प्राचार्या दीपाली गुप्ता एवं राजकीय महिला इण्टर कालेज की प्राचार्या बीना गुप्ता एवं संतोष गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। आज महिला जिला चिकित्सालय में नौजात बच्चियों को जन्म देने वाली मातायें जो क्रमशः संगीता पत्नी योगेन्द्र, छाया देवी पत्नी राजेन्द्र, सरस्वती पत्नी अजय, मीना देवी पत्नी समरजीत, आरती देवी पत्नी अखिलेश, सगुता प्रवीन पत्नी रिजाजुद्दीन को आज मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष डॉ0एस0एन0मिश्रा, अधीक्षिका श्रीमती सुनीता, तहसीलदार सदर पुष्पक, सहित सम्बन्धित मेडिकल विभाग उपस्थित रहा।

मनरेगा योजना में अनियमितता करने वालां पर होगी कार्यवाहीः लोकपाल

  • मनरेगा के सफल संचालन के लिए हो रही जद्दोजहद 
  • विकास खंड कार्यालय में आयोजित हुई समीक्षा बैठक 

बांदा। विकास खण्ड कार्यालय में बुधवार को लोकपाल ने मनरेगा कार्यों के सफल संचालन के लिए कर्मियों की समीक्षा की। बैठक में संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शिकायत कैसे करें और किस-किस तरीके से शिकायतें की जा सकती हैं, इस बारे में भी जानकारी दी गई। मनरेगा कार्यों के सफल संचालन के लिए लोकपाल नंदलाल शुक्ला के द्वारा कर्मियों की समीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकुमारी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक और कार्यालय स्टाफ जसपुरा ने प्रतिभाग किया। 


लोकपाल के द्वारा कर्मियों को निर्देशित किया है। श्री शुक्ला ने बताया कि मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायत तीन प्रकार से की जा सकती है। लिखित प्रार्थना पत्र अथवा मौखिक रूप से स्वयं उपस्थित होकर, विकास भवन स्थित प्रथम तल में स्थित लोकपाल कार्यालय में शिकायत डाक द्वारा प्रेषित की जा सकती है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता के प्रतिनिधि द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

बताया गया कि ग्राम सभा की बैठकों एवं रेकार्ड का रखरखाव, परिवारों का पंजीकरण एवं जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्डों का रखरखाव, कार्य की मांग का रजिस्टर, राजगार की मांग करने वालों को तारीख सहित पावती दी जाए एवं रजिस्टर में अंकित किया जाए। मजदूरी का भुगतान समय पर किया जाए। बेरोजगारी भत्ता का उचित समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। लिंग भेद न किया जाए। कार्यस्थल पर प्रदत्त सुविधाएं पानी, छाया व दवाओं की समुचित व्यवस्था हो, कार्य का सही मापांकन किया जाए, कार्य की गुणवत्ता पूर्ण न होने पर, मशीनों के द्वारा मनरेगा कार्य न कराया जाए, ठेकेदारों के द्वारा मनरेगा का कार्य न कराया जाए, आदि बिंदु शिकायत का आधार होंगे।

पूरी दुनिया को बीमारी से बचाने के लिए कार्य कर रहा डब्लूएचओः सीएमओ

  • जिला चिकित्सालय में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बांदा। जिला चिकित्सालय पुरुष में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0अनिल कुमार श्रीवास्तव जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डा0आर0  एन0 प्रसाद व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा संपूर्णानंद मिश्र ने फीता काटकर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगों को विभिन्न बीमारियों के विषय में जानकारी दिया और बताया कि ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर स्तर पर प्रयास किया कि दुनिया को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। सभी जगह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं रहें और संक्रमण से बचाव हो सके। 

इसी तरह लगभग सभी देश बीमारी से मुक्त हों और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, यह सब विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।  जिला नोडल अधिकारी डॉ आर0एन0 प्रसाद ने बताया कि 1950 को पहली बार डब्ल्यूएचओ से जुड़े सभी देशों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया था। उसके बाद जैसे जैसे देश डब्ल्यूएचओ से जुड़ते हुए, वहां हर साल अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत हुई। 


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संपूर्णानंद मिश्रा  ने बताया कि किसी प्रकार की बीमारी हो उसके लिए जांच सबसे पहले करानी चाहिए इसके उपरांत ही रोग की पहचान के बाद इलाज शुरू करना चाहिए इसलिए हर बीमारी के लिए जागरूकता आवश्यक है। मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एनसीडी के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की इकाई एनपीसीडीसीएस की इकाई  जिला चिकित्सालय में मानसिक रोगियों को , मधुमेह रोगियों को तथा तंबाकू मुक्त कराने के लिए इकाइयां जिला नोडल अधिकारी डा. आर0 एन0 प्रसाद के दिशा निर्देश पर व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संपूर्णानंद मिश्र के देखरेख में कार्य कर रही हैं। शिविर बीपी की जांच  में चंद्रेश गुप्ता, अनामिका त्रिपाठी ने, काउंसलिंग रिजवाना हाशमी लवलेश यादव, उमा कुशवाहा ने, तंबाकू मुक्त होने संबंधी जानकारी डॉ0 रामवीर सिंह ने, फिजियो संबंधी जानकारी निशांत मौर्य, सौरभ शिवधर यादव ने दीया ।जबकि मानसिक रोगियों को मनोरोग चिकित्सक डा0 हरदयाल ने  उपचारित किया। शिविर में सहायक अनुपम त्रिपाठी और अशोक कुमार, अमित कुमार गुप्ता ने पंजीकरण किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ