राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत धार्मिक स्थल शिवालय तथा मानव स्वास्थ्य स्थल औषधालय अर्थात धार्मिक स्थल चिकित्सा स्थल का गलत तरीके से कृषक पट्टा होने के कारण नगर पंचायत बढ़नी चाफा के व्यापारियों में काफी आक्रोश है। कृषक आवंटन की भूमि लगभग 1 एकड़ है जिसे निरस्त कराने की अपील तहसील प्रशासन से कई बार व्यापारियों ने की। रामदीन स्कूल को जूनियर स्कूल को शिवालय औषधालय की भूमि को छोड़ने तथा जिस भूमि पर जर्जर स्कूल बना हुआ है उसके बदले निजी जमीन से विनिमय का भी प्रस्ताव दिया गया परंतु कोई जवाब न देने पर पट्टा की रिपोर्ट पर भेजी गई।
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत शिवालय, औषधालय, बाजार तथा बंजर की भूमि को रामदीन इंटर कॉलेज ने राजस्व विभाग से सांठगांठ कर गलत तरीके से कृषि पट्टा करा लिया गया था जिसे निरस्त करने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। रामदीन जूनियर हाई स्कूल के लोग माननीय उच्च न्यायालय मे रिट दाखिल की थी रिट में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिलाधिकारी नियमानुसार पट्टे के निरस्तीकरण की कार्रवाई करें
यह स्पष्ट नियम है कि किसी भी विद्यालय को सरकारी भूमि का कृषक आवंटन नहीं हो सकता है। नगर पंचायत बढ़नी चाफा के व्यापारियों में इस भूमि के अवैध पट्टे को लेकर काफी आक्रोश है क्योंकि धार्मिक भूमियों को गलत तरीके से पट्टा किया गया है ।यह भूमि नगर पंचायत के उपयोग के लिए अति महत्वपूर्ण है। साथ ही अधिशासी अधिकारी बढ़नी चाफा को निर्देशित किया गया है की जिलाधिकारी महोदय के न्यायालय में पैरवी कर अवैध पट्टा निरस्त कराएं
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ब्लॉक डुमरियागंज जो नगर पंचायत स डुमरियागंज में स्थित है। यहां लगभग 100 गरीब परिवारों की बालिकाएं पढ़ती हैं। जिसके जीर्णोद्धार हेतु निम्न कार्य कराये जा रहे है। कस्तूरबा विद्यालय की बिल्डिंग अत्यंत जर्जर है। छत से पानी टपकता है जिसे सुधार करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया गया था। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत में छत की मरम्मत कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है
विद्यालय के अंदर की ग्राउंड की फर्श अत्यंत ऊंची नीची थी। जिससे मिट्टी भरकर मिट्टी डालकर तथा ईटों को बिछाकर समतलीकरण का भी कार्य प्रारंभ हो गया है। यहां पर बल्ब, प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त नहीं है जिसे भी ठीक करने का क्रम अति शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उक्त जानकारी एसडीएम कार्यालय डुमरियगंज से जारी एक प्रेसनोट के जरिए जानकारी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.