सात सूत्रीय मांगों को लेकर विकलांग पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। शुक्रवार को अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। डीएम को दिये ज्ञापन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत से लेकर शहरी क्षेत्र तक प्रथम वरीयता क्रम में रखकर विकलांग, वृद्ध और विधवाओं को आवास, शौचालय दिलाया जाए। विकलांग, वृद्ध और विधवाओं को अंत्योदय राशन कार्ड बनवाए जाएं। दिव्यांग एक्ट अधिनियम 2016 की धारा को पुलिस चौकी, थाना, कोतवाली, क्षेत्र अधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बोर्ड चस्पा करवाया जाए। इस समय की महंगाई को देखते हुए विकलांग वृद्ध और विधवाओं की पेंशन प्रतिमाह 500 से बढ़ाकर प्रतिमाह 3000 की जाए। विकलांगो और विधवाओं को रोजगार हेतु 50000 से लेकर दो लाख तक का लोन बिना ब्याज और बिना गारंटी लोन उपलब्ध कराया जाए। 

विकलांगों और विधवाओं के बच्चों के लिए उनकी शिक्षा -दीक्षा की भी व्यवस्था करवाई जाए। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की जो बसें बांदा दीपों से बबेरू तक चलती हैं ,लोगों की समस्या को देखते हुए इन बसों को बबेरू से बढ़ाकर ब्लॉक कमासिन होते हुए राजापुर तक चलाया जाए। ग्राम पंचायत मर्का की आबादी को देखते हुए बांदा दीपों की दो बसें बबेरू से बढ़ाकर ग्राम मरका के लिए भी चलवाई जाएं। इस मौके पर बुंदेलखंड प्रभारी श्याम बाबू त्रिपाठी, बुंदेलखंड संगठन मंत्री आशीष कुमार गुप्ता जी, मंडल महासचिव अर्जुन सिंह पटेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश सेन, जिला सचिव दीनानाथ, जिला संगठन मंत्री दिनेश सिंह, अतर्रा तहसील अध्यक्ष कैलाश सविता, तहसील प्रभारी बबेरू श्रीकांत त्रिपाठी, बड़ोखर ब्लाक प्रभारी महेश कुमार गुप्ता मुलुवा बाबा अमित निगम, राजा राम, बलवान, जगरूप गुप्ता  प्रजापति तथा राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ