काग्रेसियों ने किसानों को श्रद्धांजलि दी, कैंडिल मार्च निकाला

काग्रेसियों ने किसानों को श्रद्धांजलि दी कैंडिल मार्च निकाला

  • BJP के नेताओ ने साजिश करते हुए हमले को अनजाम दिया: सैय्यद अल्तमश हुसैन (प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक)

बांदा। बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया गया। जिसमें कई किसानों को अपनी जान गवानी पड़ी। जिसको अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अशोक लाठ में कैंडिल मार्च निकाला व श्रद्धांजलि अर्पित की सैय्यद अल्तमश हुसैन प्रदेश महासचिव ने कहा कि ये कुकृत्य भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने साजिश करते हुए हमले को अनजाम दिया और चार किसानों को अपनी जान गंवाना पड़ी और मौत का सामना करना पड़ा आज कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से बांदा के अशोक लाट चौराहे पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ देश का किसान परेशान और हताश है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर मारा जा रहा है जो देश के लिए दुर्भाग्य है। 

वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आजादी का जश्न लखनऊ में मना रहे हैं लेकिन इनके पास इतना भी समय नहीं है कि लखीमपुर खीरी पहुंचकर किसानों का दर्द जानते व उनके परिजनों से जा करके सांत्वना प्रकट करते। देश के प्रधानमंत्री के पास पाकिस्तान जाने का तो समय है लेकिन अपने देश पर किसान मौत के घाट उतार दिया गया उनसे मिलने का समय देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास नहीं है। श्रंदाजलि अर्पित करने में अशोक वीर चौहान, वहीद अहमद, इबाद सिद्दीकी, शबे खान,मुइनुद्दीन नवाब अली, रफीक, रहीस अहमद, राजेश गुप्ता, अशरफ, आदि लोग मौजूद रहे।

काग्रेसियों ने किसानों को श्रद्धांजलि दी कैंडिल मार्च निकाला
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ