अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बदौसा/बाँदा। शुक्रवार की सुबह कस्बे के नई बाजार स्थित आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र बरछा बदौसा से अज्ञात चोरों द्वारा केंद्र में रखे पैसो की पेटी जिस पर लगभग 12000 नगदी और बहुत ही आवश्यक डाक्युमेंट्स लेकर रफू चक्कर हो गए। केंद्र संचालक आदित्य बाजपेयी जब देखा तो होश उड़ गए। आनन फानन में उसने अपने बड़े भाई उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री/पत्रकार के साथ मिलकर पेटी की तलाश के लिए हड़हा रोड़, तुर्रा पुल के आस पास, खप्परदाई तरफ जाकर पता लगाया लेकिन कोई सुराग नही मिला।
इसके उपरांत स्थानीय पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी गयी। जिस पर कस्बा इंचार्ज कृष्ण देव त्रिपाठी मौके मुआयना करने आये एवं एक प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया व्यापार मंडल महामंत्री हरिओम बाजपेयी ने उपरोक्त घटना के संबंध में एसओ से मुलाकात कर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने यह कहकर खारिज कर दिया इस तरह की घटना हो ही नही सकती जब कि आपको अवगत करा दे कि यह कस्बे की तीसरी घटना है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.