- ग्राम पंचायत सिंहपुर के ग्रामीणों ने की जांच कर कार्यवाही की मांग
बांदा। जिले के अतर्रा के बिसंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंहपुर में सड़क किनारे निर्मित गौशाला में ग्राम प्रधान व सचिव की सांठगांठ के चलते धांधली हो रही है। ग्रामीणों ने गौशाला निर्माण की जांच की मांग की है। निर्माणाधीन गौशाला में चल रहे निर्माण में मानकों को दरकिनार करते हुए बालू के स्थान पर डस्ट लगवाई जा रही है। ग्रामीण विजय नारायण तिवारी इटवा का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा निर्माणाधीन गौशाला में घटिया ईंट व मसाला के साथ डस्ट का खुलेआम इस्तेमाल करवाया जा रहा है।
ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा मोटा पैसा कमाने के लिए घटिया निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। गौशाला निर्माण में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा वृहद स्तर पर शासकीय धनराशि को क्षति पहुंचाई गई है। ग्रामीणों ने उक्त प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय टीम बनाकर कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने साथ ही इन लोगों की आय से अधिक संपत्ति की जांच भी कराए जाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.