अपना दल ने अन्ना पशुओं से किसानों की समस्या को लेकर तहसील में किया प्रदर्शन

अपना दल ने अन्ना पशुओं से किसानों की समस्या को लेकर तहसील में किया प्रदर्शन

बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील पर अन्ना पशुओं से किसानों की फसल नष्ट होने या अन्य पशुओं से सड़क दुर्घटना के संबंध पर तहसील समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 1 सप्ताह के अंदर अन्ना गोवंश की रोकथाम कि मांग किया है। वही मांगे पूरी ना होने पर 1 सप्ताह के बाद आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। बबेरू तहसील परिसर में अपना दल के युवा मंच जिला अध्यक्ष मनीष सिंह पटेल की अगुवाई पर क्षेत्र के लगभग दर्जनों किसानों के साथ बबेरू तहसील समाधान दिवस पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव को अन्ना पशुओं से किसानों की फसल नष्ट होने एवं पशुओं से सड़क दुर्घटना के संबंध को लेकर ज्ञापन दिया है। और बताया है कि इस समय खरीफ की फसल तैयार खड़ी है। किंतु अन्ना पशुओं के कारण फसल नष्ट हो रही है। 

जबकि शासन स्तर पर अन्ना पशुओं को स्थाई अस्थाई गौशाला स्थलों पर संरक्षित करने के सख्त निर्देश है। किंतु विकासखंड बबेरू के अधिकांश ग्राम पंचायतों में गौशाला नहीं है। और जहां गौशाला बनी है वहां पर पशु नहीं है, अन्ना पशु सभी जगह घूम रहे हैं जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वहीं ज्यादातर अन्ना पशु सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों की जाने जा रहे हैं। और कुछ लोग चोटिल भी हो रहे हैं, जिसको लेकर आज उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। और 1 सप्ताह के अंदर अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो क्रमिक अनशन आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। 

इस मौके पर समाजसेवी मनीष सिंह पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष सौरभ पटेल, महेंद्र पटेल, अमित सिंह, अभिषेक, महानंद सिंह पटेल किसान नेता, जीतू पटेल, हरि शंकर, देव कुमार, दिनेश सिंह पटेल, रजनीश पटेल, अमर पटेल, दीपक पटेल, जसवंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अपना दल ने अन्ना पशुओं से किसानों की समस्या को लेकर तहसील में किया प्रदर्शन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ