परिवार परामर्श केंद्र में दो मामलों में एक मामले का किया गया निस्तारण

परिवार परामर्श केंद्र में दो मामलों में एक मामले का किया गया निस्तारण

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली पर आज परिवार परामर्श केंद्र में कुल 2 प्रार्थना पत्र आए हैं।  जिसमें एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। वहीं दूसरे प्रार्थना पत्र में लड़की पक्ष लखनऊ से ना आने पर उनको अगले रविवार को बुलाया गया है।

बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर प्रत्येक रविवार को आए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जाता है। आज बबेरू परिवार परामर्श केंद्र में कुल 2 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें कुलदीप गुप्ता व इसकी पत्नी नीतू गुप्ता निवासी बबेरु  जिनका घरेलू झगड़े हो जाने पर पति पत्नी अलग रहने लगे थे। पत्नी अपने मायके पर बच्चों के साथ रहती थी। दोनों पक्षों को बुलाकर समझा बुझाकर निस्तारण करा दिया गया। 

इसके बाद दोनों पति पत्नी एक दूसरे को मीठा खिलाकर एक साथ रहने के लिए कहा है। वही एक प्रार्थना पत्र और आया था, जिसमें लड़की पक्ष लखनऊ से नहीं आ सके जिसके लिए अगले रविवार को बुलाया गया है। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि सिंह, परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य मीना भारती सुनीता भारतीय सुधीर अग्रहरी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ