👉 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
बांदा। रविवार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त पुलिस बल के द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस के सभी कार्यालयों, थानों, प्रशिक्षण संस्थानों, पीएसी वाहनियो, पुलिस पीएसी बैरको इत्यादि में साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत आज पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के.सत्यनारायाणा द्वारा कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी और कर्मचारीगणों के साथ कार्यालय परिसर, कार्यालय की समस्त शाखाओं की साफ सफाई की गई।
आईजी द्वारा कार्यालय परिसर के आसपास कार्यालय में कार्यरत पुलिस बल के साथ झाड़ू लगाकर एवं आसपास गिरी हुई पॉलीथिन कूड़ा की साफ-सफाई की गई, साथ ही सरकारी अस्पताल के सामने जो भी मेडिकल स्टोर एवं दुकान लगी हुई थी। उनके आसपास भी सफाई की गई एवं सभी से अनुरोध किया गया की सभी दुकानदार अपने अपने सामने किसी भी प्रकार से कूड़ा या गंदगी ना एकत्रित होने दें और ना ही करें सभी लोग डस्टबिन (कूड़ादान) का प्रयोग करें एवं जो भी कूड़ा या गंदगी एकत्रित होती है उसको कूड़ेदान में डालें। किसी भी प्रकार से गंदगी ना करें और ना ही किसी को करने दें।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चौराहे के पास सब्जी लगा रहे हैं लोगों से भी अपील की गई की सभी लोग सड़क से पीछे होकर अपनी दुकानें लगाएं एवं दुकान के आसपास गंदगी या कूड़ा या पालिथीन ना फेंके सभी लोग कूड़े को एक जगह एकत्रित करें एवं निश्चित जगह पर रखें कूड़ेदान पर ही कूड़ा डालें एवं पॉलिथीन इधर उधर ना फेंके एवं अपने आसपास जो भी लोग हैं सभी को स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी देने के लिए लगातार जागरुक करते रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.