दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर राजनीति घमासान

दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर राजनीति घमासान

  • भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा छठ महापर्व को सकुशल संपन्न कराए दिल्ली सरकार ना करे राजनीति 

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि दिल्ली में छठ महापर्व पर रोक लगाने एवं अनुमति प्रदान करने की मांग  राजधानी दिल्ली में महापर्व छठ को लेकर असमंजस बरकरार हैं। बीएफएम महापर्व छठ के आयोजन पर रोक लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह लाखों लोगों की आस्था का सवाल है एक तरफ राजनीतिक पार्टियां बड़ी बड़ी रैलियां कर रही है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही हैं लेकिन जब पूरे सुरक्षा के साथ लोग अपना त्यौहार मना रहे हैं तो उन्हें परेशानी हो रही हैं। 

उन्होंने भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से राजधानी दिल्ली के महामहिम उपराज्यपाल अनिल बैजल जी से मांग करते हुए कहा कि लोगों के भावनाओं का कद्र करते हुए महापर्व छठ को मनाने की पूरी आजादी होनी चाहिए।  उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, जलाशयों और नदी किनारों पर छठ पूजा को लेकर रोक लगा दी है। जिससे विभिन्न लोगों को राजनीति करने का मौका मिल गया है। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर उचित आदेश पारित नहीं किए गए तो राजनीतिक पार्टियां दंगा कराने से बाज नहीं आएगी जो देश के लिए अहितकर साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ