अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार अधेड़ की हुई मौत
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव से पैलानी बैंक में पैसे निकालने के लिए बाइक से आ रहे बाइक सवारों का बाइक से संतुलन बिगड़ जाने से एक की मौत दूसरा घायल। आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पुरवा गांव के पास का है। जहां पर बाइक से भानु प्रताप सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी चंदवारा व कल्लू पुत्र विजय निवासी चंदवारा जो बाइक से दोनों लोग चंदवारा से पैलानी बैंक जा रहे थे तभी अचानक सामने से ट्रैक्टर आ जाने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया है जिससे बाइक सवार दोनों लोग गिर गए जिससे भानु प्रताप सिंह की मौत हो गई।
वहीं, दूसरे कल्लू गंभीर रूप से घायल है जिसे राहगीरों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा वही पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के तीन लड़का व दो लड़की है। मृतक के पास 20 बीघा खेती थी उसमे ही खेती में करके अपना जीवन यापन करता था मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मचा हुआ है।
पथा दाई के मंदिर में नवरात्रि के आठवें दिन भक्तों ने किया पूजा अर्चना
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के पथा दाई मंदिर में आज गुरुवार को नवरात्रि के आठवें दिन भक्तों ने किया पूजा अर्चना। बता दें आज गुरुवार को शारदीय नवरात्रि के माँ के नवम स्वरूप में माता रानी के सिद्वि दात्री की पूजा कर रहे भक्तगण। मंदिर में आने वाले भक्तों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। भक्तों का मानना है कि माँ सिद्धिदात्री जातक को अष्ट सिद्धि और नव निधि प्रदान करती है। यह पूजा का पूर्ण फल प्रदान करती है। मां सिद्धिदात्री सभी सिद्धियों को देने वाली है। मां सिद्धिदात्री का पूजन करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है मां सिद्धिदात्री पूर्ण है। शांत और कमलासीन माँ सिद्धिदात्री मन को शक्ति प्रदान करती हैं।
अज्ञात कारणों के चलते किसान ने फांसी लगाई, डाक्टरों ने मृत घोषित किया
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत खप्टिहा कलाँ गांव में आज एक किसान ने घर में फांसी लगा लिया।परिजनों व आस-पास के लोगों ने उसका गर्म शरीर देखकर उसको जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खप्टिहा कलाँ गांव के तारोश मोहल्ले का धर्मन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय गजानंद सिंह आज गुरुवार को अपनी पत्नी पूनम सिंह उर्फ कल्ली के साथ मे पशु बाड़े में गया हुआ था जहाँ पर मवेशियों के गोबर सानी करके अपनी पत्नी से कहा कि घर से होकर आता हूँ।घर पहुँचकर उसने मकान के नीचे वाले कमरे में रखे ड्रम के सहारे प्लास्टिक की रस्सी पर झूल गया।जब वह काफी देर तक पशुबाडा नही पहुँचा तो उसकी पत्नी ने आकर घर में देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द होने पर उसने काफी देर तक आवाज किया।
जब कोई हलचल नही पैदा हुई तो उसने हल्ला करके घर वालो को तथा आस पास के लोगो को बुला कर कमरे का दरवाजा तोड़वाया।सभी ने उसको फंदे से उतारा तो उसका शरीर गर्म होने पर वे लोग तुरन्त ही जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो लड़कियां हैं रेनु तथा दीक्षा जिनकी शादी हो चुकी हैं तथा दो लड़के अभिनव तथा शिवाय हैं। मृतक की गांव में बड़े किसानों में गिनती होती थी। मृतक की मौत से माँ बंदना तथा पत्नी पूनम का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी मिलने पर खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश द्विवेदी ने पुलिस कर्मियों को बाँदा भेजा है। मृतक की माँ वंदना के सामने ही उसके दोनों जवान बेटों की मौत के साथ में ही पति की भी हो चुकी। वंदना के पति गजानन्द सिंह की मौत कई वर्ष पहले हार्ट अटैक से हो गई थी। 18 वर्ष पहले उसके बड़े बेटे जितेंद्र सिंह ने भी कुआं में कूद कर जान दे दिया था।
संदिग्धावस्था में एक युवक की हुई मौत
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे में एक युवक की संदिग्ध अवस्था पर मौत हो गई है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ। बबेरू कस्बे के औगासी रोड के रहने वाले दिव्यांशु अग्रहरि पुत्र कृष्णपाल अग्रहरी उम्र 20 वर्ष यह अंबेडकर तिराहे के पास सब्जी बेचने का धंधा करते थे। वहीं पर बगल में एक पान की गुमटी है। वहां पर टेक लगाकर कर खड़ा हो गया था।
और वही से अचानक गिर पड़ा जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजन किसी तरह बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वही डॉक्टर और परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने जहरीले पदार्थ का किया सेवन
बबेरु/बाँदा। अज्ञात कारणों के चलते 18 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे युवक की हालत बिगड़ गई, जिसकी जानकारी होते ही परिजनों के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मरका थाना क्षेत्र के कलाना गांव के छिलोहरा डेरा निवासी युवक संदीप पुत्र गया प्रसाद (18) गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे युवक की हालत खराब हो गई। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.