भाषण, सामान्य ज्ञान, चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

बबेरु/बाँदा। बबेरु में लवरुद्ध ललित कला फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित चित्रकला, सामान्य ज्ञान व भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया और अव्वल प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। बबेरु में ललित कला मंच ने 26 सितंबर को चित्रकला, सामान्य ज्ञान व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराया था। जिसका परिणाम निर्णायकों ने सुरक्षित करके सम्मान समारोह में घोषणा किया। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग से प्रतीक कुमार प्रथम, कौशिकी अग्रहरि द्वितीय व महिमा गुप्ता ने तृतीय स्थान ग्रहण किया। 

वही जूनियर वर्ग से मलखा देवी प्रथम, लक्ष्मी देवी यादव द्वितीय व रोशनी सोनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही भाषण प्रतियोगिता में दिव्यांशी नामदेव प्रथम, हिमांशी नामदेव द्वितीय स्थान व रोशनी सिंह ने तृतीय स्थान ग्रहण ग्रहण किया। वही सामान्य ज्ञान में सोनू यादव प्रथम, अनुराग अग्रहरि द्वितीय व प्रखर गुप्ता ने तृतीय स्थान ग्रहण कर घर परिवार का गौरव बढ़ाया। 

जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, महर्षि बालिका इंटर कालेज प्रबंधक प्रताप सचान, देवानंद द्विवेदी, प्रधानाचार्य अनिल द्विवेदी, शिशु मंदिर प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय, ललित कला मंच के अध्यक्ष कामता पाल, संयोजक नरेंद्र अवस्थी, मीडिया प्रभारी सेठी जैकी ने सभी अव्वल प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। वही प्रतिभाग करने 317 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। संचालन ललित कला मंच के निदेशक लवरुद्ध प्रताप ने किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ