नवरात्रि महोत्सव के सातवें दिन की गई मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना

नवरात्रि महोत्सव के सातवें दिन की गई मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना

  • देवी पण्डालों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

ARVIND SRIVASTAVA, BUREAU CHIEF

बांदा। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर मां के जयकारों से गूंज उठे। भक्त कतारबद्ध होकर माता रानी के दर्शन के लिए इंतजार करते रहे। श्रद्धालुओं ने मनोकामना स्तंभ पर चुन्नी बांधकर मन्नतें मांगी। शुक्रवार को नवरात्र महोत्सव के सातवें दिन माता रानी के षष्ठम स्वरूप मां कात्यायनी की आराधना विधि-विधान से की गई। किवदंती है कि एक दिन कात्यायन ऋषि ने तप करके देवी से वरदान मांगा कि आप उनके कुल में पुत्री के रूप में जन्म लें। देवी को अजन्मा माना गया है। कात्यायन ऋषि की प्रसन्नता के लिए देवी ने अजन्मा स्वरूप त्याग कर ऋषि कुल में जन्म लिया। इसी कारण देवी का नाम कात्यायनी पड़ा। 


मंदिरों में सुबह व शाम को विशेष पूजा-अर्चना की गई। नवदुर्गा शक्ति मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। माता रानी को हरे रंग की पोशाक धारण कर पूजा कराई गई। नवरात्र महोत्सव में पांचवीं के दिन। उधर आवास विकास कालोनी बी ब्लाक में महा आरती का आयोजन किया गया इस मौके पर कमेंटी के सदस्य आदि शुक्ला, अर्चना शुक्ला, प्रियम, अमन, वीना गौतम,आशु,मधु शिवहरे, दीपा ,इंदिरा नगर, बिजली खेड़ा, सिविल लाइंस, महाराणा प्रताप, नवदुर्गा बाल समाज, राजपूत बाल, समाज, जय मां वैष्णो देवी नव युवक समाज आदि स्थानों की देवी प्रतिमाएं आकर्षण का केन्द्र रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ