लापता बच्ची का तालाब में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

लापता बच्ची का तालाब में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बबेरु/बाँदा। घर के पास से 3 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी, परिजनों की सूचना पर बांदा पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी व जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स रात भर बच्ची की तलाश करती रही। और बच्ची का तालाब पर शव मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनवान गांव निवासी गांव के चौकीदार मनोज कश्यप के द्वारा सोमवार की शाम बबेरू कोतवाली पुलिस को अपनी 3 वर्षीय बच्ची गुंजन उर्फ महक की घर के पास से लापता होने की सूचना दी गई थी। 

जिसके बाद से बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर पुलिस फोर्स के साथ बच्ची की तलाश में जुट गए, और बीती रात बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम सहित दूसरे सर्किल के सीओ और जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ गांव व गांव के आस-पास पुलिस रात भर बच्ची की तलाश करती रही, लेकिन बच्ची नहीं मिली। और मंगलवार की सुबह नरेंद्र पटेल के मकान के पीछे तालाब पर बच्ची का शव मिला है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

लापता बच्ची का तालाब में मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ