- तिंदवारी कस्बे में चल रही रामलीला का छठवां दिन
तिंदवारी (बांदा)। कस्बे में दुर्गा महोत्सव पर चल रही 11 दिवसीय श्री रामलीला के छठवें दिन सोमवार को राम केवट संवाद, दशरथ मरण व भरत मिलाप की लीला का मंचन उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया। श्रीरामचरितमानस पर आधारित पुरातन से लोकप्रिय श्री राम लीला मंचन अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, निषादराज से मिलते हुए केवट के पास पहुंचे। जहां केवट ने प्रभु श्री राम के चरण पखारे और श्री राम लक्ष्मण व माता सीता को गंगा के उस पार पहुंचाया। श्रीराम बाल्मीकि आश्रम होते हुए चित्रकूट में निवास करने लगे। एक दिन प्रभु श्री राम सीता जी सहित सुख पूर्वक बैठे थे। कि इंद्र का पुत्र जयंत मोह वस कौवे का रूप धारण कर सीता जी के चरणों में चोंच का प्रहार कर देता है। तब प्रभु श्री राम एक सीक का ब्रह्म मंत्र से प्रेरित कर एक बाण जयंत के पीछे छोड़ देते हैं। जिस से व्याकुल होकर जयंत इंद्र, ब्रह्मा, शिव आदि देवताओं के पास पहुंचा।
परंतु किसी ने उसे राम द्रोही होने के कारण शरण नहीं दी। तब कोमल चित् वाले नारद जी ने जयंत को व्याकुल देखा, तो उसे पुनः श्री राम की शरण में जाने को कहा। जयंत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की शरण में पहुंचता है। जहां श्री राम जी ने उसकी एक आंख फोड़कर जयंत को क्षमा कर देते हैं। इसके बाद श्री राम जी सभी ऋषियों, मुनियों को अभयदान देते हुए, श्री अगस्त्य जी के कहने पर पंचवटी में विश्राम किया। नगर में चल रही लीला को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ नगर के नर-नारी देर रात्रि तक श्री रामलीला का रसास्वादन करते रहे। राम की भूमिका में अमित शुक्ला अतर्रा और केवट की भूमिका में बाबू तिवारी फतेहपुर ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनीष त्रिपाठी फतेहपुर भारत का जीवंत अभिनय प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया।
कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी, अध्यक्ष अनिल लखेरा ने बताया कि समिति द्वारा उक्त पारंपरिक रामलीला का मंचन अनवरत कराया जा रहा है। जिसमें दूरदराज से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान राम की विभिन्न लीलाओं का मंचन कर भक्तों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है। इस अवसर पर ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजन गुप्ता, उप प्रबंधक धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता, हरबंस श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता बजाज, विनोद नामदेव, रवि करण गुप्ता उर्फ कल्लू, सोनू त्रिवेदी, दीपू सोनी, पप्पू गुप्ता राजा, अखिलेश कुमार गुप्ता, सुनेंद्र देवा, संजय गुप्ता दीना, रमाकांत यादव, कृष्ण कुमार नामदेव, निखिल गुप्ता, अतुल दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.