- दोषियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग
बांदा। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर पुलिस की बर्बरता का शिकार होकर जान गंवाने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को सर्व वैश्य चेतना समिति द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है।शुक्रवार को सर्व वैश्य चेतना समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या कांड को लेकर बांदा जिला कलेक्टर पर पहुंचकर हत्यारों को फांसी दिलाए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया हैं।
वही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कानपुर के एक व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में एक होटल पर अपने दोस्तों के साथ रुके थे, जिसमें रात्रि 12:00 बजे पुलिस के द्वारा होटल का गेट खुलवा कर उनके कमरे की तलाशी और उनके साथ मारपीट किया है। जिससे मनीष गुप्ता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। और पुलिस प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार एक हादसा कह रही। जिसको लेकर पूरे प्रदेश के व्यापारी इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर हत्या आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की मांग किया है।
वहीं जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर मांग किया है, कि परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए। उनके परिवार की सुरक्षा की जाए और हत्या आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए, और इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए। इस मौके पर सर्व वैश्य चेतना समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.