- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जारी किया आदेश
बांदा। कृषि विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति डा. यू0एस0गौतम को प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अग्रिम आदेशो तक बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा का कुलपति नियुक्त किया है। ज्ञात हो कि बांदा कृषि एवंप्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति का कार्यकाल 24 अक्टूबर 2021 को पूर्ण हो रहा था जिसके बाद कुलाधिपति द्वारा यह निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एस.के. सिंह ने कुलपति के स्वागत मे एक कार्यक्रम उद्यान महाविद्यालय के सभागार मे आयोजित किया था। इस स्वागत समारोह मे विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया। स्वागत कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.एस.के. सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर कुलपति का स्वागत किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 यू0एस0गौतम ने स्वागत समारोह आयोजन के लिये कुलसचिव डा0 एस0के0 सिंह का एवं उपस्थित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया। डा0 गौतम ने कहा कि मेरे कार्यकाल मे किये गये सभी कार्यो के लिये वैज्ञानिको एवं उनके सहयोग के लिये लगे अन्य व्यक्तियो के प्रति आभार व्यक्त करता हुँ। उन्होने एक कविता के माध्यम से संदेश दिया कि कार्य को करने के लिये सतत एवं सार्थक प्रयास करते रहना चाहिये।
आगे भी मै सभी से अनुरोध करना चाहता हुँ कि सभी पूरी तनमयता से कार्य मे लगे रहे और कार्य पूर्ण करे। स्वागत समारोह मे अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय डा0 एस0 वी0 द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कुलपति के उर्जावान नेतृत्व से सभी वैज्ञानिको ने अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास किया और हम पूर्ण रूप से सफल रहे। विगत कुछ वर्षो मे किये गये कार्यो से हमने प्रसिद्धि प्राप्त की है। डा0 द्विवेदी ने उपस्थित सभी का विशेष रूप से माननीय कुलपति का इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.