युवती को पड़ा मिर्गी का दौरा, सैमरी नाले में गिरी

युवती को पड़ा मिर्गी का दौरा, सैमरी नाले में गिरी

  • पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। जनपद के तिंदवारी थाना अंतर्गत एक यवती को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। वह चकराकर सैमरी नाले गिर पड़ी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवती को देखा तो उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद होश में आई युवती ने अपना नाम पता बताया। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि आज थाने में सूचना दी गई की एक युवती सैमरी नाले में पड़ी हुई है। 

इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाल कर उसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।तत्काल आक्सीजन लगाई गई, कुछ देर बाद होश में आने के बाद उसने अपना नाम अंजलि पुत्री सुखूलाल बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। इस बीच परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की बीमारी है मिर्गी आने के कारण वह नाले में गिर गई होगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ