शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें अध्यापक भर्ती परीक्षा : जिलाधिकारी

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें अध्यापक भर्ती परीक्षा

  • 17 अक्टूबर को जनपद के 6 केन्द्रों में होगा आयोजन

बांदा। आगामी 17 अक्टूबर को आयोजित जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक की चयन परीक्षा वर्ष-2021 की तैयारियों सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परीक्षा में 17 अक्टूबर 21 को जनपद बांदा मुख्यालय में 06 परीक्षा केन्द्रों जिनमें आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बांदा, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा, राजकीय बालिका इ0का0 बांदा, प0 जे0एन0 पी0जी0 कालेज बांदा, डी0ए0वी0 इ0का0 बांदा तथा आर्यकन्या इ0का0 बांदा में 02 पालियों में आयोजित की जायेगी। 

प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक द्वितीय पाली दोपहर 02.00 बजे से 03.00 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा के नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण आयोजन हेतु 06 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 12 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। 02 सचल दलों का गठन भी जिलाधिकारी बांदा किया गया है, जो समस्त परीक्षा केन्द्रों में औचक निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि निर्देश पुस्तिका का भली भांति अध्ययन कर लिया जाये तथा परीक्षा निष्पक्ष, नकल विहीन व शान्ति पूर्ण से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट बांदा केशवनाथ गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ