Brief news of Banda : बांदा की खबरों को पढ़े मात्र दो मिनट में


अरबिंद श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट

कमासिन में शरद पूर्णिमा में लगने वाले दंगल की पुरानी परंपरा पर ब्रेक

कमासिन/बांदा। कस्बा कमासिन में विगत 150 वर्षा से अधिक समय से शरद पूर्णिमा में लगने वाला विराट दंगल का आयोजन इस वर्ष बंद रहा ।यहां के विराट दंगल का आयोजन आज तक कभी भी बंद नहीं हुआ और ग्राम सभा के नेतृत्व में सदैव संपन्न होता रहा, क्षेत्र सहित दूरदराज के पहलवानों में इस वर्ष निराशा रही, क्षेत्रीय सैकड़ों दर्शक व दंगल प्रेमी इस आशा से घूमते नजर आए कि दंगल का आयोजन होगा किंतु सब को निराशा हाथ लगी। क्षेत्रीय पहलवान राजेश् मरका, शिवशरण उत्तमपुर, मुकुंद लाल पहलवान झांसी, विद्यासागर महुआ, उमेश पहलवान, अविनाश सिंह दिल्ली आदि पहलवानों ने विगत वर्ष पूर्व प्रधान आशा कुरील व प्रतिनिधि रमेश चंद कुरील द्वारा लगाए गए विराट दंगल में शिरकत किया था।

इस वर्ष भी रमेश चंद कुरील से फोन पर संपर्क किया और आयोजन बंद होने की सूचना पर  निराश दिखे। स्थानीय निवासी रेवती रमण मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद यादव रामानुज यादव, राम मनोहर राज नारायण नेता, राम मिलन ओम प्रकाश वर्मा चंद्रभान आदि ने बताया कि कमासिन में दंगल की परंपरा पर इस वर्ष अन्याय किया गया है। आयोजन के क्रम में जब पहलवानों द्वारा रमेश चंद्र कुरील से संपर्क किया गया तो उन्होंने सब को आश्वस्त किया की इस परंपरा को खत्म नहीं किया जाएगा भले हम पद में ना हो लेकिन विराट दंगल का आयोजन एवं दिवारी का कार्यक्रम कस्बा कमासिन में लगवाया जाएगा, क्योंकि यह हमारे बुंदेलखंड सहित हमारे कस्बा कमासिन की परंपरा है जो समाप्त नहीं की जा सकती।

घरेलू कलह से आजिज युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के ग्राम कोर्रा बुजुर्ग में आज सुबह ग्यारह बजे अनुसूचित परिवार के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है,जानकारी के मुताबिक राहुल बर्मा पुत्र शिव लोचन उम्र 27 वर्ष ने जब पत्नी सीमा कपड़ा धोने के लिए हैंडपंप चली गई थी तथा पिता शिवलोचन बबेरू चला गया था उस समय मौका पाकर कच्चे मकान की धनी में रेशम का पट्टा बांधकर गले में डाल के झूल गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई है एक घंटे बाद जब पत्नी सीमा कपड़ा धो कर वापस घर आई आपस में भिड़े दरवाजे को खोला जो अंदर का दृश्य देखकर अवाक रह गई और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी मौके पर आसपास के लोग भी आ गए मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण गृह कलह बताया जा रहा है मृतक का बड़ा भाई पुष्पेंद्र सूरत में मजदूरी करता है मृतक की मां शतरूपा व पत्नी सीमा का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे दो पुत्र राज 6 वर्ष आयुष 1 वर्ष तथा चार वर्षीय पुत्री राशि को छोड़ गया है प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया है कि अभी तक थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है।

पैलानी तहसील परिसर में एक शराबी अधेड़ का लोटते हुए वीडियो हुआ वायरल

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील परिसर में एक अधेड़ का शराब के नशे में लौटते हुए वीडियो हुआ वायरल।बता दें कि इस समय पैलानी तहसील परिसर में अराजकता का बोलबाला है। अभी एक सप्ताह पहले ही एक युवक द्वारा अपने विरोधी के सीने में दुनाली बंदूक लगा कर भाग गया था। जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। वही आज बुधवार को एक वीडियो शराबी अधेड़ का वायरल हो रहा है जिसमे से वह तहसील परिसर में ही शराब के नशे में टल्ली होकर अर्द्ध नग्न अवस्था मे परिसर में लौट रहा है।तहसील के वकीलों तथा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उक्त अधेड़ कई बार शराब के नशे में वकीलों या अन्य लोगो के ऊपर हमला कर चुका है। उक्त अधेड़ तहसील क्षेत्र के ही किसी गांव का बताया जा रहा है।

अज्ञात कारणों से लगी आग, सामान जलकर खाक

तिंदवारी/बांदा। अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का सामान जलकर खाक, आग बुझाते समय गृह स्वामी भी झुलसा। खाने के लिए रखा गेंहू, मटर, चना आदि भी जलकर खाक। घटना तिंदवारी क्षेत्र के पिपरगवां गांव की है।  गयाप्रसाद अवस्थी पुत्र स्व. श्री रामदीन अवस्थी के घर मे मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, धु-धु कर जल रहे घर की आवाज़ सुन घर वाले जगे तो पड़ोसियों को आवाज लगाई, सोर सुनकर पहुँचे पड़ोसियों ने सरकारी ट्यूबवेल चालू करवा सप्लाई वाले पानी और हैंडपंपों के पानी से आग पर काबू पा लिया गया।

सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँची। फायर ब्रिगेड ने भी पानी की बौछार डाल सुलग रही आग को बुझाया। आग बुझाते समय गृह स्वामी गयाप्रसाद अवस्थी झुलस गए उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया। आग से करीब डेढ़ लाख का सामान मटर, गेंहू, सरसों आदि जलकर खाक हो गया। लेखपाल राजेन्द्र निगम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है, मौक़ामुआयना कर नुकसान की  रिपोर्ट शासन को भेज मुआवजा दिलाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ