Condition of Education in primary school : क्लास में नहीं है एक भी शिक्षक, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

Condition of Education in primary school

ARVIND SRIVASTAVA, BUREAU CHIEF

पैलानी/बांदा। कस्बे के प्राथमिक विद्यालय भाग 1 वह भाग 2 में स्कूली छात्र और छात्राएं क्लास में खेलकूद करती नजर आई जहां शिक्षकों की कुर्सी खाली पड़ी मिली सारा स्टाफ कार्यालय में गपशप करने में मशगूल दिखाई पड़े जो आफिस रूम में ही शोभा बढ़ाते रहें ऐसी स्थिति में कैसे होगा शिक्षा व्यवस्था का सुधार कस्बे के कम अपोजिट प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णमूर्ति राज्य से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि समय सारणी बनी हुई है अध्यापकों को समय से क्लास में होना चाहिए अगर वह नहीं है तो मैं देख लूंगा दूसरी ओर विद्यालय के छात्र छात्राओं से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अध्यापक केवल हाजिरी लेकर चले गए अभी तक कोई पढ़ाने नहीं आया।

 

 विद्यालय में 393 बच्चों की उपस्थिति है व 15 अध्यापकों का स्टाफ है फिर भी स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षक खिलवाड़ में आमादा है जब प्रेस की टीम विद्यालय में पहुंच कर जांच की तो वहां शिक्षकों की कुर्सियां खाली पड़ी मिली कक्षा 1 में मात्र हनुमान सिंह और मोहम्मद शफीक पढ़ाते नजर आए से सारे क्लास में सन्नाटा पसरा रहा हुआ बच्चे खेलकूद में व्यस्त नजर आए।

ऐसी स्थिति में प्रदेश की योगी सरकार में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अध्यापकों का जब भी मनाया तो क्लास में पहुंचे वरना गपशप में ही मस्त रहते हैं। जब पूरे मामले की जानकारी  बीएसएसए बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तत्पश्चात कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ