- बैठक में गैरहाजिर यूपीसीएलडीएफ के अभियंता से मांगा जवाब
बांदा। जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में बीती शाम को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाएं अथवा आगामी 2 माह में पूर्ण होने वाली परियोजनाओं के संबंध में संबंधित कार्यदाई संस्थाओं एवं प्रशासकीय विभागों से बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे। समीक्षा में पाया गया कि जनपद में कुल 33 कार्य इस हेतु चयनित किए गए हैं जिसमें से 9 कार्य पूर्ण हैं 12 कार्य 31 अक्टूबर तक, 08 कार्य महा नवंबर 2021 पूर्ण जाएंगे तथा अवशेष 04 कार्य 15 दिसंबर तक पूर्ण हो सकेंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सत्यापन के दौरान जिन पर परियोजनाओं में आंशिक कमियां पाई गई हैं।
उनको आगामी 1 सप्ताह में ठीक कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय बंद रूप से पूर्ण कराया जाए बैठक में कार्यदाई संस्था यूपीसीएलडीएफ के अभियंता उपस्थित नहीं हुए जिलाधिकारी द्वारा इनका स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्देश दिए गए कि उक्त 33 कार्य आगामी माह में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर के तैयार किए जा रहे हैं जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री के स्तर से प्रस्तावित है अतः कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कराया जाए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.