शिवम सिंह, संवाददाता
नादादेव में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत छात्रों को किया जागरूक
जसपुरा/बांदा। जसपुरा विकास खण्ड के नादादेव के प्राथमिक विद्यालय में आज गुरुवार को वन विभाग के तत्वावधान में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें शामिल छात्र-छात्राओ को वन्य जीव की रक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वन क्षेत्राधिकारी राज नारायण वर्मा ने कहा कि मानव व वन्य जीव का सम्बंध मधुर होना चाहिए।वन्य जीव हमारे शत्रु नही, बल्कि हमारे मित्र हैं।जीव जंतुओं की हानि पहुचाने के बजाय इनकी रक्षा करनी चाहिए।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवमंगल सिंह ने कहा कि वन व वन्य जीव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। वन व वन्य जीवों की रक्षा करेंगे तभी हमारा जीवन भी अच्छा बनेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान रोहित निषाद, बृज राघव वर्मा, जागेश्वर बाबू, सुनील सिंह, संजय कुमार वर्मा, मो. आमिल सिद्दीकी सहित विद्यालय का स्टाप मौजूद रहा।
पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली की रात की अघोषित कटौती से परेशान है ग्रामीण
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील के सभी गांवों में विद्युत की अघोषित कटौती से परेशान हुए ग्रामीण। तहसील के सभी गांवों में पिछले कई हफ्तों से विद्युत की जबरदस्त कटौती के चलते घोर अंधेरा छाया हुआ है यहां विद्युत कर्मचारी रात रात भर विद्युत की कटौती कर कर करके लोगों का जीना हराम किए हुए हैं विद्युत की कटौती के साथ-साथ मच्छरों ने आम जनता का जीना हराम कर रखा है विद्युत विभाग के अधिकारी आम जनता की बात तो दूर शिकायत करने पर अपने ही कर्मचारियों का फोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते हालात यहां तक हैं कि कटौती के चलते कई गांव में किसान खेतों में पलेवा को लेकर परेशान हैं यहां बिजली कब आती है कब चली जाती है इसका कोई शेड्यूल नहीं है।
ऊपर से 2 से 3 घंटे तक रोस्टिंग कोढ़ में खाज का काम कर रहा है कहने को तो इस तहसील में कई पावर हाउस स्थापित है जो मात्र शोपीस का काम कर रहे हैं विद्युत कटौती के संदर्भ में जब विद्युत उपभोक्ता संबंधित पावर हाउस में तैनात एक्स आर्मी मैन व विभाग के अन्य कर्मचारियों से जानकारी चाहते हैं तो वो सीधे पनकी पावर हाउस का बहाना कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। गांव के विद्युत उपभोक्ताओं और किसानों का कहना है कि अब किसानों की खेती में पलेवा का समय भी नजदीक आ गया है।
ऐसे में इसी प्रकार विद्युत कटौती होती रही तो किसान व उपभोक्ता परेशान हो जाएगा और उनके बच्चे भूखे मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता से जब जब बात करने की कोशिश की उनका फोन रिसीव नहीं किया जाता है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की या तो किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाए या फिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को यहां से हटा दिया जाए।
स्वयं सहायता समूह की संचालिका पर समूह की पदाधिकारियों ने लगाए गम्भीर आरोप
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के पिपरहरी गांव की विभिन्न स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारियों ने आज पैलानी के उपजिलाधिकारी से मिलकर गांव की ही रेखा पत्नी प्रेम सिंह जो कि स्वयं सहायता समूह की संचालिका है उसके ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए शिकायत की। गांव की रिंकी ने बताया कि रेखा जो गांव व तिंदवारी ब्लॉक की कई समूह की संचालिका है। जिसने उसके सहित गांव की कई महिलाओं को जोड़कर कई समूह बनाए।जिसमे से किसी को समूह का अध्यक्ष तो किसी को कोषाध्यक्ष व सदस्य मिलाकर दस बहनों का समूह गठन किया था। जिसमे से सभी ने सन 2016 से कोई दो वर्ष, कोई पांच वर्ष तक 100 रुपया की जगह 120 रुपया प्रतिमाह यानी कि 1200 रुपया प्रति साल समूह में जमा करती रही हैं। रजिस्टर व सभी रिकार्ड संचालिका अपने पास रखती रही हैं।
रिंकी ने आरोप लगाया कि कोई-कोई सदस्य मजदूरी करके समय से 120 रुपया माह में जमा करती रही हैं। पपरेन्दा बैंक और तिंदवारी कई बार अपने सब लोग अपने खर्चे से गई हैं।अध्यक्ष व किसी सदस्य को बक्सा व रिकार्ड नही दिया बाद में कालोनी और मोटरसाइकिल का प्रलोभन देकर रुपया मांगने लगी। तो महिला का रुपया देना बंद कर दिया तथा अपने रुपया मांगने लगे पर रेखा अपशब्दों का प्रयोग करने लगी।रिंकी ने आरोप लगाया है कि रेखा के द्वारा किसी भी सदस्य को योजना का कोई भी लाभ नही मिला और समूह से रुपया निकाल कर गमन कर गई हैं। उप जिलाधिकारी के पास गौरी, संतोषा, गंगा देवी छेददी, रुचि देवी आदि महिलाएं गई थी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.