अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर व ट्राली पलटी, आधा दर्जन घायल
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के ककनारे बाबा के पास में आज शनिवार को एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से उसमे बैठे हुए 20-25 सवारियों में 6-7 सवारियां घायल हो गई हैं। जिसको राहगिरों से जानकारी पाकर पहुँचे पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने तुरन्त ही एम्बुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि चिल्ला थाना क्षेत्र के अतराहट गाँव से जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा के बरमदेव के स्थान में सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर से जा रहे थे।तभी यह हादसा हुआ है।ट्रैक्टर चुन्ना पुत्र कामता प्रसाद यादव निवासी अतराहट हैं। पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल 6-7 लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।किसी को गम्भीर चोटे नही आई हैं।
थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
बबेरु/बाँदा। शनिवार को उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादियों की अधिकारियों ने समस्याएं सुनी, और मौके पर समस्याओं का निस्तारण कराया गया। बबेरू कोतवाली परिसर पर शनिवार को उप जिलाधिकारी सुरजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम, की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र से कुल 2 शिकायती पत्र प्राप्त हुए थे। जिसमें दोनों शिकायतों का अधिकारियों के द्वारा जांच करके मौके पर निस्तारण करा दिया गया है। थाना समाधान दिवस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर व थाने का पुलिस स्टाफ तथा राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने पक्षियां के लिए पानी-दाने की व्यवस्था की
बांदा। शनिवार को पक्षी बचाओ अभियान में उत्साह जनक सहभागिता करते हुए बांदा जिला कलेक्ट्रेट की लिपिक श्रीमती बुसरा खानम ने अपनी बेटी के साथ अपने आवास परिसर के पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना एवं मिटटी के बर्तन में पानी भर कर बांधा। इस अवसर पर अभियान संयोजक शोभा राम कश्यप बांदा मौजूद रहे।
विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग
बांदा। ग्राम पंचायत चहितारा के प्रधान कारेलाल प्रजापति ने डीएम को शिकायती पत्र देकर लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की है। डीएम को दिये शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान ने बताया है कि उनके ग्राम में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था शाम 6 से रात्रि 3 बजे तक रोजाना बंद रहती है। उनका ग्राम जंगल किनारे बसा होने के कारण जंगली जानवरों सहित अन्य कई प्रकार का खतरा बना रहता है। कई बार अधिकारियों से बात करने के बाद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने विद्युत व्यवस्था में सुधार की डीएम से मांग की है।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर दो सैकड़ा मरीजों का हुआ उपचार
बांदा। शनिवार को शहर के छावनी मुहल्ले में स्थित मौलाना सिद्दीक मेमोरियल अस्पताल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाहर के आये चिकित्सकों द्वारा दन्त एवं मुख चिकित्सा शिविर में 220 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। इस मौके पर तम्बाकू छोड़ने के लिए भी मरीजों को जागरूक किया गया। चिकित्सा शिविर में डा.मो.अनस खान मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, डा. मो. आमिर ब्रेसेस स्पेशलिस्ट इलाहाबाद, डा.सौभाग्य अग्रवाल, डा. राशि समैया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर मौलाना नजीब, राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.