CRIME NEWS : आग लगने से घर का सामान जलकर खाक, पुल से गिरे मजदूर की उपचार के दौरान हुई मौत



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

घर में लगी आग को बुझाने गई वह गंभीर रूप से झुलसा परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव में एक मकान पर देर रात्रि एक युवक ने आग लगा दिया, जिसमें मकान मालिक का  19 वर्षीय पुत्र आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की चपेट पर गंभीर रूप से आकर झुलस गया, परिजनों के द्वारा झुलसे हुए युवक को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस की मदद से भर्ती करवाया हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बबेरू भदेहदू गांव के रहने वाले रामदेव के मकान पर गांव के ही एक युवक ने रात्रि को आग लगा दिया। जिससे घर धू-धू कर जलने लगा, आग जलते ही रामदीन के पुत्र पीयूष कुमार उम्र 19 वर्ष ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास किया। 

लेकिन जलते हुए आग पर अंदर घुसने की वजह से गंभीर रूप से झुलस गया, जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो झुलसे हुए पीयूष कुमार को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस के मदद से भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। वही डाक्टर नीमराज के द्वारा बताया गया कि जले हुए एक युवक को परिजन लेकर आए थे जिसको मेरे द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है।

पुल से गिरे मजदूर की उपचार के दौरान हुई मौत

  • निर्माणाधीन पुल में पैर फिसल जाने से हुआ हादसा

बांदा। पांच दिन पूर्व कमासिन क्षेत्र में निर्माणाधीन यमुना पुल पर मजदूरी कर रहा मजदूर पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई ने मेडिकल कालेज के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के सिसोलर थानांतर्गत टोला गांव निवासी संतराम (28) पुत्र सरजू प्रसाद कमासिन स्थित यमुना में बन रहे पुल पर मजदूरी करता था। वह पांच दिन पहले पैर फिसल जाने से पुल से नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूर और ठेकेदारों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खबर पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 

घरवालों ने उसे वहां लाकर भर्ती कराया। सोमवार की दोपहर अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घरवाले संतराम को लेकर कानपुर लेकर जा रहे थे, हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया, वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई चंद्रपाल ने बताया कि संतराम काफी दिनों से निर्माणाधीन पुल में मजदूरी कर रहा था। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। 

वहां कोई देखने सुनने वाला नहीं था। चिकित्सकों को कई बार बुलाओ, तब जाकर कहीं एक बार आते थे। इलाज भी कायदे से नहीं किया गया। सोमवार को हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों को बुलाया गया। लेकिन चिकित्सक नहीं आए। उसे हाथ तक नहीं लगाया और कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से संतराम की मौत हुई है। मृतक अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गया है। पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में हुई मौत परिवार में मचा कोहराम 

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत अमलोहरा गांव का रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक घर से खेत की तरफ बाइक द्वारा सुबह गया था। खेतों से अपने घर वापस घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अवस्था पर पड़ा रहा, जैसे ही गांव के खेत जा रहे किसानों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया ।मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव का है। जहां के रहने वाला संजय यादव पुत्र देव नाथ उम्र 30 वर्ष अपने घर से बाइक में सवार होकर सुबह खेतों की तरफ गया था। खेतों से होकर अपने घर बाइक द्वारा जा रहा था। तभी गांव के ही नजदीक पुलिया के पास सड़क के किनारे अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। और वहीं पर घायल अवस्था पर पड़ा रहा जब गांव के किसान खेत की तरफ जाते हुए देखा कि घायल अवस्था पर संजय पड़ा हुआ है। 

तो परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायल अवस्था पर संजय को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया,  मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं डाक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घटना की जांच में जुटी हुई है।

आग लगने से घर का सामान जलकर खाक 

  • ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का किया प्रयास लेकिन फिर भी सब कुछ हुआ खाक
  • प्रशासन पहुंचा मौके मदद दिलवाने का दिया आश्वासन 

बांदा/तिंदवारी। भिंडौरा के कुम्हार बिरादरी के घरों में अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हुवा है। जिसकी सूचना मिलते ही गांव के लोग दौड़ पड़े भीषण आग को देखते हुए ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा अनिल कुमार शर्मा ने अग्नि शमन, व शासन प्रशासन को सूचना दी।जिसमे मौके पर तहसीलदार लेखपाल थानाध्यक्ष पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। पीड़ित श्याम पुत्र मनबोधन, संतोष पुत्र रामगोपाल, राममिलन पुत्र मइयादीन, संतराम पुत्र भूरा, राजबहादुर पुत्र मइयादीन आदि परिवारों ने बताया कि हमारी पूरी ग्रहस्ती, घर अनाज आदि जलकर राख हो गई है। 

जिसमे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवनायक सिंह ने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष ने तहसीलदार को अवगत कराते हुए बताया कि तिंदवारी और पैलानी क्षेत्र में कोई अग्नि समान केंद्र नही है जिससे इनके आते आते पूरा घर जल चुका होता है उन्होंने मांग की है तिंदवारी ब्लॉक में एक अग्नि समन केंद्र बनाया जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर पूरे गांव का बहुत सहयोग मिला।


जसपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

पैलानी। जसपुरा थाना क्षेत्र के  कस्बे के तिराहा में आज की शाम थाना प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित थाना का पुलिस बल मौजूद रहा। वही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर कई वाहन चालक इधर-उधर से भाग गए तो कुछ वाहन चालक चेकिंग अभियान खत्म होने का इंतजार करते रहे। इस मौके पर 9 वाहनों का ₹22500 का ई चालान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ