इटवा। गांव में गुट बाजी के चलते कारण प्रधान भी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे। आपको बता दें कि विकास खंड भनवापुर अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत नंगा महादेव ग्राम में स्वच्छता को लेकर शिव मंदिर के महंथ श्रीरामदास जी महाराज ने कहा कि जब तक गांव के संपर्क मार्ग को गंदगी से मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक मैं खाद्य पदार्थों का सेवन नही करूंगा चाहे मेरे प्राण ही क्यों न निकल जाए। फिलहाल, महंथ रामदास जी महाराज गत दो दिनों से नंगा महादेव गॉंव में भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। महंथ रामदास महराज जी के अनुसार बताया जाता है कि महन्थ रामदास जी श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंथ नित्य गोपाल दास का शिष्य हैं जो नंगामहादेव गांव में स्थित शिव मंदिर पर रहते हैं ।
विगत चार पांच वर्षो से मंदिर पर रुद्र महायज्ञ आदि भी करवा चुके हैं। वतौर रामदास के अनुसार गांव में आने के लिए जो संपर्क मार्ग बना है उस मार्ग पर एक किलो मीटर दूरी तक गांव के ही कुछ लोग पटरी के दोनों तरफ गंदगी कर रखे हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध मे महन्थ रामदास का कहना है कि जब गांव में सभी को शौचालय मिला है तो लोग उसका उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं। क्या? शौचालय केवल नाम मात्र के लिए ही लोगों ने बनवा रखा है क्योंकि जो लोग शौचालय बनवाए है।
उसका उपयोग न करके मन्दिर जानें वाले संपर्क मार्ग पर ही आए दिन जानबूझकर लोग शौच आदि करके गंदगी फैला रहें हैं जो मानवता को शर्मसार कर रही है और दबकर इसका निदान नही होगा तब तक हमारा यह भूख हड़ताल चलता रहेगा ऐसे मे यदि हमारी मृत्यु भी हो जाती है तो इसके ज़िम्मेदार शासन व प्रशासन में बैठे लोग ही होंगे। इस सम्बन्ध में प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि करीब सात माह से सामुदायिक शौचालय की चांभी पूर्व प्रधान हरि शंकर त्रिपाठी के पास है जिससे शौचालय के मालिक अभीं भी पूर्व प्रधान ही हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.