नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति शपथ ग्रहण अभियान 28 नवंबर 2021 में स्वयंसेवको ने की सहभागिता

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति शपथ ग्रहण अभियान 28 नवंबर 2021 में स्वयंसेवको ने की सहभागिता

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

छतरपुर। "ज़िन्दगी को कहें हाँ,नशे को कहें नां" शपथ का आयोजन भारत सरकार की "मेरी-सरकार" एप्लीकेशन के माध्यम से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति शपथ ग्रहण अभियान 28 नवंबर 2021 का आयोजन किया गया हैं। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के स्वयंसेवको ने नशा मुक्ति की शपथ ली हैं। 

इस अभियान में नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने में सहयोग और इसे दूर रह कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया गया हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कि महिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अर्पणा प्रजापति जी के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान में सहभागिता की हैं। स्वयंसेविका अस्मिता चौरसिया ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपना मान सम्मान खो देता है। वह निरंतर अपने परिवार से झगड़ता रहता है और वह नशा करके अपना होश खो बैठता है नशा करने से केवल हानियाँ ही है। 

स्वयंसेवक रोहित विश्वकर्मा ने कहा कि नशे से हानियाँ-नशा करने वाले व्यक्ति अपने जीवन को नशे के कारण खो बैठते हैं इसलिए देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए और इससे होने वाली हानियों के विषय में जानकर खुद को इससे दुर रखना चाहिए। स्वयंसेवको में दीपक कुशवाहा, शिवम बाजपेई, अभिषेक रावत, अस्मिता चौरसिया, मुस्कान शिवहरे, रोहित विश्वकर्मा, दिव्या शिवहरे, मोहम्मद हसनैन बेग, पूजा अहिरवार, सौरभ दुबे ने सहभागिता की।

शानदार ऑफर

Samsung Galaxy S20 FE 5G (Cloud Navy, 8GB RAM, 128GB Storage)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ