शिक्षा मनुष्य को शालीन बनाती है, जीवन जीने का ढंग सिखाती है : महबूब आलम खान

विशेष संवाददाता

पचपेड़वा। शिक्षा के ज़रिये ही सामजिक, आर्थिक और शैक्षणिक बदलाव लाया जा सकता है। शिक्षा मनुष्य को शालीन बनाती है, जीवन जीने का ढंग सिखाती है। शिक्षा से मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है। सीमित संसाधन में क्षेत्र का जेएसआई स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। आपको बता दें यह विचार सपा के युवा व तेज़ तर्रार नेता महबूब आलम खान ने व्यक्त किया। इन्होंने जेएसआई स्कूल में बतौर मुख्यातिथि वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा में कक्षा 5की स्तुति चौरसिया ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8के पियूष चौधरी 95.78 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे; वही  कक्षा-1 की छात्रा सानवी कसौधन 95.16 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही।

केजी ग्रुप में हसनैन कमाल एल के जी ने 98.55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। नर्सरी के अल्ताफ खान 98.44 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर व तीसरे स्थान पर नर्सरी के सरफराज़  98.33 प्रतिशत व एलकेजी की मरयम खान 98.33 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही। अगर बात करें कला प्रतियोगिता में तो सैय्यदा खातून, कक्षा 6; शालवी सिंह, कक्षा 8; शायरा बनो कक्षा 8; शाकिब कक्षा 5; अंजलना कक्षा 5; माधवी यादव कक्षा 3; को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से नवाज़ा गया।

इसी तरह मेंहदी प्रतियोगिता में सानिया मकसूद, कक्षा 8; शायरा बनो, कक्षा 7; नैना मोदनवाल, कक्षा 8; अंशिका सिंह, कक्षा 5; रिद्धिमा रस्तोगी, कक्षा 5; नादिया कक्षा 3; को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता में श्रेया सिंह कक्षा 7; साक्षी पाण्डेय, कक्षा 7; शायरा बनो, कक्षा 7; अभी गुप्ता, कक्षा 8; अक्सा  हबीब, कक्षा 8; अरीज़ अकरम, कक्षा 8 को पुरस्कृत किया गया। वहीं, आयुष यादव कक्षा-6 को सर्व शिक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा मे टॉप करने पर पुरस्कार प्रदान किया गया।

समारोह का संचालन प्रबंधक सगीर ए खाकसार ने किया। इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ