BANDA NEWS : बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

भाजपा सरकार में ठगे गए पिछड़ी जाति के लोग : रमेश प्रजापति

  • समाजवादी प्रजापति समाज चौपाल का आयोजन

बाँदा। गुरूवार को समाजवादी प्रजापति समाज चौपाल कार्यक्रम में वर्तमान की सरकार ने प्रजापति समाज के साथ-साथ पिछड़ों को ठगने का काम किया है। बीजेपी ने हमेशा पिछड़े समाज को हमेशा ठगा है उक्त बात बुधवार को नरैनी विधानसभा की ग्राम पंचायत सिकलोढी में प्रजापति समाज को जन चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश प्रजापति ने कही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रहीं हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश कर रही है।

भाजपा ने झूठे वादे करके जनता का वोट लिया और सत्ता हासिल कर ली और आज मनमाने तरीके से शोषण और उत्पीडन करने में लगी है बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है।भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय पिछड़ा वर्ग की जातियो में  प्रजापति ,चक्रवर्ती, नाई, कुम्हार, तेली, तमोली, भरभूजा, पाल, शिवहरे, लोधी, निषाद आदि जातियों पर हो रहा जिनका 50 प्रतिशत वोट है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों की अगर कोई हितैषी है वो समाजवादी पार्टी है और समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब, दलित, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले नेता है इसलिए सभी को एकजुट होकर 2022 में सपा प्रत्याशियों को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है तभी हम सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज का नाता रहा है। प्रजापति समाज भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगा आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट करेगा अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम प्रजापति समाज करेगा। उनके साथ लखनऊ से चलकर आए मनोज मौर्य, जंग बहादुर प्रजापति ने प्रजापति समाज सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी के बहकावे में न आये अपने अधिकार की रक्षा करें और 2022 में सपा को जिताये। जिलाध्यक्ष  विजय करन यादव ने कहा कि बीजेपी ने पिछडो के साथ भेदभाव किया है प्रजापति समाज हमेशा सच्ची औऱ जिम्मेदार समाज रही है । इस जन चौपाल की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता राममिलन प्रजापति ने की।

मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला कर किया घायल

बांदा। गुरूवार को पैसे के लेनदेन के विवाद में घर में घुसकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ले की है। इसी मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रह रहे आमिर खान 30 के घर पर बुधवार की रात हमलावरों ने घर का दरवाजा खुलवाया और उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। चाकू गले में लगा जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल युवक द्वारा शोर मचाने से हमलावर मौके से भाग निकला। घायल ने बताया कि वह घटना के बाद सिविल लाइन चौकी गया। जहां से पुलिस ने कोतवाली जाने को कहा कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। 

घायल ने बताया कि मैंने 30 हजार में अपनी गाड़ी मर्दाननाका निवासी सादिक व सालिग को गिरवी रखी थी। इस बीच मैंने उसको कई बार पैसा भी दिया लेकिन उसकी गाड़ी लौटाने की नियत नहीं थी। तब मैंने अपने एक दोस्त से 50 हजार लेकर गाड़ी वापस मांगी थी इसी बात को लेकर बुधवार की रात सादिक व सालिग घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया जब मैं बाहर निकला तो उन्होंने मुझ पर चाकू से हमला किया। इस संबंध में उपचार कर रहे डा. गिरीश ने बताया कि घायल की हालत नाजुक है।उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।

अन्ना जानवरों को लेकर किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील में आज 3 दर्जन से अधिक किसानों ने अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन संपर्क पूरा मामला पैलानी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मरझा परेड़ी का है। जहां के 3 दर्जन से अधिक किसानों ने तहसीलदार ज्ञापन देकर बताया कि गांव में लगभग 125 गाय से अधिक अन्ना है जो खरीफ की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है अब वर्तमान पर रवि की फसल की बावाई चालू है लेकिन गायों का अभी तक बंदोबस्त नहीं हुआ और गौशाला में बंद नहीं है जबकि ग्राम पंचायत पड़ेरी सिंधन कला न्यायपंचायत के अंतर्गत आता है और सिंघन कला में बड़ी गौशाला बनी है।

जब सभी गायों को लेकर किसानों गौशाला में जाते हैं तो वहां पर गाय गौशाला में लेने से मना कर दिया जाता है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जाती है तो फर्जी रिपोर्ट लगा दी जाती है कि गौशाला बना हुआ है इन्हीं समस्याओं को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा वही किसानों ने बताया कि समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो तहसील पर चक्का जाम करेंगे ज्ञापन देने के दौरान बृजमोहन सिंह, लक्ष्मी सिंह, देशराज सिंह, बलवंत सिंह, जगरूप ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद्र कुठार मौजूद रहे।

छत से गिरकर वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बबेरू कस्बे के अंबेडकर नगर की रहने वाली रज्जी देवी पत्नी रामकिशोर उम्र 70 वर्ष, यह अपने छत में गोबर लेकर धूप में कंडा पाथने के लिए गई थी, तभी वहीं से रज्जी देवी नीचे गिर गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला रज्जी देवी को गंभीर हालत देखते हुवे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक को दी विदाई

तिंदवारी(बाँदा)। क्षेत्र के ग्राम जौहरपुर के मजरा तिलकाडेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रामबहादुर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल में  विदाई समारोह आयोजित किया गया। शिक्षकों ने रामबहादुर सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। कुछ शिक्षकों ने उन्हें उपहार भेंट किये। शिक्षक संघ नेता हरवंश श्रीवास्तव ने उन्हें साल ओढ़ा कर सम्मानित किया। विदाई समारोह में शिक्षक संघ के नेता हरवंश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है। सेवाकाल में वह छात्रों का भविष्य संवारता है। रिटायर होने के बाद समाज का मार्गदर्शन करता है। सेवानिवृत्त शिक्षक रामबहादुर सिंह ने कहा समयबद्ध रहते गरिमा के अनुसार तन, मन, धन से कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने की बात कही। इस दौरान शिक्षक प्रदीप सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

जहरीला कीड़ा काटने से वृद्ध महिला की हुई मौत

बबेरु/बाँदा। घरेलू कार्य करते समय एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला को जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई हैं। वहीं परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत औगासी गांव की रहने वाली वृद्ध महिला शिवप्यारी पत्नी मन्ना प्रसाद उम्र 80 वर्ष यह घरेलू कार्य करते समय जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई हैं। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तुरंत आनन फानन बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन के द्वारा पुलिस को सूचना भेज दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ