एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने दीवार पर स्लोगन लिखकर दिया बाल संरक्षण का संदेश

                 


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

छतरपुर। बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. बहादुर सिंह परमार निर्देशन पर राष्ट्रीय सेवा योजना की सक्रिय स्वयंसेविकाओं ने दीवार पर प्रेरक स्लोगन लिखकर बाल संरक्षण के लिए सार्थक संदेश से जागरूकता फैलाई। इस बाल सरंक्षण सप्ताह की शुरुआत करते हुए एनएसएस की स्वयंसेविका द्वारा दीवार पर स्लोगन लिखकर बच्चों की तस्करी तथा उनके साथ होने वाले यौन अपराध  रोकने का संदेश दिया है। 


इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका अस्मिता चौरसिया, मुस्कान शिवहरे, पूजा अहिरवार मौजूद रहीं। दीवार पर बाल संरक्षण संबंधी सुंदर और प्रेरक संदेश को देख और पढ़ कर विश्वविद्यालय के  छात्र छात्राओं ने स्वयं सेविकाओं के प्रयास की सराहना करते हुए उनके इस अभियान में अपना भी सहयोग देने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ