BANDA NEWS : श्रम विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्माण मजदूर यूनियन का प्रदर्शन

श्रम विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्माण मजदूर यूनियन का प्रदर्शन

  • सीएम को संबोधित ज्ञापन उपश्रमायुक्त को सौंपा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निर्माण मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन श्रम विभाग कार्यालय में दिया। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन उपश्रमायुक्त को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। उपश्रमायुक्त ने किया ज्ञापन में मजदूरों ने बताया है कि चित्रकूट धाम मंडल बांदा उप श्रम आयुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। बताया कि चित्रकूट धाम मंडल बांदा का एक बहुत पिछड़ा वह अविकसित क्षेत्र है जहां बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार के चलते भुखमरी और पलायन के शिकार हैं। 

गरीबों और मजदूरों के बीच गंभीर आर्थिक संकट के बावजूद डीएलसी कार्यालय कल्याण बोर्ड से संबंधित योजनाओं को बिचौलियों के माध्यम से उन्हें लागू करने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करके पात्रों के बजाय पात्रों को उसका लाभ दिया जा रहा है। शिशु हित लाभ योजना में पात्र लाभार्थियों के दो किस्तों में पैसा दिया जाता है।योजनाओं की संपूर्ण धनराशि को एक ही किश्त में दे दिया जा रहा है। शादी अनुदान की योजना में भी यही हाल है बिचौलियों के माध्यम से ना कराने वाले के फार्म खारिज कर दिए जाते हैं। लगभग 1000 रूपये किसी भी मजदूर के खाते में नहीं गया है। बल्कि ना भेज कर धोखाधड़ी किया गया है। 

बीआरसी कार्यालय बांदा में शिशु हित लाभ योजना को लागू करने वाला बाबू और इंस्पेक्टर व बड़ा बाबू के माध्यम से बिचौलिये बड़े पैमाने पर लूट मचाये हुए हैं। उन्होंने इन सारी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराये जाने की मांग की है। इस मौके पर अरविंद कुमार इच्छा राम राम स्वरूप राजाराम, रमेश, प्रमोद, राम प्रवेश यादव जिला मंत्री निर्माण मजदूर यूनियन सहित लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ