- पुलिस लाईन्स सभागार में हुआ आयोजन
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मंगलवार को यातायात माह के अंतिम दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी यातायात आरके सिंह वह एमएस शुक्ल प्रभारी यातायात तथा यातायात के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में यातायात समापन का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे।
इस मौके पर पूरे नवंबर माह में आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा, संत तुलसी पब्लिक स्कूल बांदा, जी0आई0सी0 बांदा में आयोजित किए गए क्विज, निबंध, प्रतियोगिता, चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कुल 42 छात्रों जिनमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं अन्य प्रतिभागी छात्र जिनका उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा था, को मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा द्वारा प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र तथा इन विद्यालयों में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक गणों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के पी0टी0ओ0 शिव कुमार मिश्र व राम सुमेर यादव तथा जी0आई0सी0 के प्रधानाचार्य धर्मराज, उप प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार दीक्षित एवं सड़क सुरक्षा के मंडल समन्वयक डॉ पियूष मिश्रा एवं आदर्श बजरंग विद्यालय इंटर कॉलेज की शिक्षिका अर्चना शुक्ला, गरिमा देवी, धर्मेंद्र मिश्रा, सचिंद्र गुप्त, श्रीमती सोनिया सिंह, कृष्ण दत्त शुक्ल व संत तुलसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता एवं अर्चना गुप्ता के अलावा पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी अतर्रा तथा क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम व विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा द्वारा प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनसे यह अपेक्षा की गई कि वह अनवरत रूप से यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने घर एवं परिवार के लोगों को भी जागरूक करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.