- समय से निर्वाचन संबंधी तैयारियों को पूरा करने के दिए निर्देश
- आयुक्त व आईजी ने अधिकारियों दिए दिशा निर्देश
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद बांदा में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें 22 फरवरी तक पूर्ण कर ली जायें जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की कठिनाई न हो। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में ही रात्रि में रूकें जिससे वे मतदान के दिन प्रातः 06ः00 बजे अपने क्षेत्र में भ्रमण प्रारम्भ कर सकें।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश जनपद बांदा में निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा हेतु आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जनपद के सभी मतदान केन्द्रों को मॉडल बूथ के रूप में सुसज्जित किया जाये तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाये जिस पर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के उपरान्त अपनी सेल्फी लें।
आयुक्त ने कहा कि जनपद बांदा में 23 फरवरी को सभी नागरिक लोकतंत्र के पर्व को त्यौहार के रूप में मनायें। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी लोग अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर अवश्य करें तथा मतदान केन्द्र पर जाते समय 12 तरह के पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ अवश्य ले जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों तथा पुलिस बल के लिए भोजन की व्यवस्था रसोइयों के माध्यम से करायी जाए जिससे मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
सिंह ने पंचायत सचिवों तथा अन्य ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत/गॉव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए लोंगो को जागरूक करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मतदान दिवस से पूर्व मतदान केन्द्रों पर पानी, शौचालय तथा रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। आयुक्त ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व मतदान केन्द्र के आस-पास तथा पूरी ग्राम पंचायत में सफाई करा ली जाए तथा मतदान केन्द्रों पर गुब्बारे तथा रंगोली बनाकर सजावट की जाए।
उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय में हैण्डपम्प खराब हो तो उसे मतदान से पूर्व अवश्य ठीक करा लिया जाए जिससे मतदान के दिन कठिनाई न हो। सिंह ने निर्देश दिये कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरान्त अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र पर न रूकें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर अनावश्यक भीड न होने दी जाए। आयुक्त ने निर्देश दिये कि मतदान कार्मिकों के रूप में संविदा पर कार्य करने वाले व्यक्तियों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की ड्यूटी न लगायी जाए।
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 मशीने जहां जमा की जायेंगी उसके सम्बन्ध में राजनैतिक दलों को पूर्व से जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानो पर पॉच या पॉच से अधिक बूथ हैं, ऐसे मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था करायी जाए। सिंह ने कहा कि कन्ट्रोल रूम में अधिक टेलीफोन लाइनों की व्यवस्था करायी जाए तथा कन्ट्रोल रूम में जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उनका विधानसभा वार रजिस्टर में अंकन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि बूथ बनाने का कार्य 21 फरवरी तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाए।
आयुक्त ने निर्देश दिये कि मतदान के दिन जनपद की चारों विधानसभाओं में एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये जायें तथा सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहें जिससे जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो सके। आयुक्त ने जनपद बांदा के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बिना डर और भय के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत/गॉव में शत्-प्रतिशत मतदाताओं का मतदान करायें और कोई व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे।
महानिरीक्षक पुलिस चित्रकूटधाम मण्डल एस0के0भगत ने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों निर्धारित दूरी पर ही विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के बूथ लगवाये जायें तथा मतदान केन्द्रों पर निर्धारित दूरी पहले से चिन्हित कर दी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान के दिन कन्ट्रोल रूम में जो भी सूचनायें प्राप्त हो उन पर तुरन्त कार्यवाही की जाए जिससे समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। श्री भगत ने कहा कि कन्ट्रोल रूम में वायरलेस भी लगाया जायेगा तथा इसके साथ एक पुलिस इंस्पेक्टर की भी तैनाती की जायेगी जो पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों को सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को शीघ्र अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
महानिरीक्षक पुलिस एस0के0भगत ने निर्देश दिये कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मतदान के दिन प्रातः 06ः00 बजे से पूर्व ही अपने क्षेत्र का भ्रमण प्रारम्भ कर दें जिससे मतदान के दिन कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों को समय से अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान कराया जाए जिससे वे समय से अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव तथा निर्वाचन से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.