गोपाष्टमी के पावन पर्व पर पशु आश्रय स्थल बैठक संपन्न हुई

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर पशु आश्रय स्थल बैठक संपन्न हुई

शिवम सिंह, संवाददाता

पैलानी/बांदा। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर पशु आश्रय स्थल खपटिहा कला में विभिन्न ग्रामवासियों के साथ बैठकर अलग अलग समस्यायों पर चर्चा की गई। बैठक में आर०पी० चक्रवर्ती ने कहा कि गौवंश खुरपका नामक बीमारी से ग्रसित जिसमे सरकार द्वारा टीके का प्रबंध किया जाना चाहिए। मनोज दीक्षित ने कहा कि शासन द्वारा प्रति गौवंश कम से कम 100 रुपए दी जानी चाहिए ताकि भरपूर पोषण की व्यवस्था हो। भारतबाबू मिश्रा ने का प्रत्येक गौशाला में चिकित्सालय के साथ साथ दवा का पर्याप्त प्रबंध होना चाहिए जिससे घायल गौवंशो का उपचार किया जा सके। गौशाला संचालक डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि यहां पर बाउंड्री वाल व पर्याप्त टीनशेड ट्यूबल के अभाव में गौवंश संरक्षण में समस्या आ रही है, शेष सभी व्यवस्थाएं समुचित रूप से संचालित हैं। 

कार्यक्रम में राजबाबू सिंह बबेरू, अमित कुमार कमासिन,मनोज कुमार जसपुरा, फूलचंद्र प्रजापति तिंदवारी, भारतबाबू मिश्रा पिपरहरी, पवन द्विवेदी निवाइच,जगन्नाथ प्रजापति बबेरू, तौफीक हरदौली, अनिल कुमार, अंगद पाल, श्यामू साहू, इंद्रजीत निषाद, राजेंद्र श्रीवास, रघुनाथ प्रजापति आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज दीक्षित उर्फ लल्ला जी ने किया। गौशाला संचालक डॉ० अनिल शर्मा ने गौवंश के गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट जो कि गौशाला में ही तैयार कराई जाती है, टीम के समस्त पदाधिकारियों को उपहार स्वरूप भेंट कर सभी का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ