मानस त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत करम वीर सिंह ने जीता मैच

मानस त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत करम वीर सिंह ने जीता मैच

  • होशियार सिंह ने भी जीत कर खोला खाता

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शनिवार को जीआईसी मैदान में आयोजित परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन लांस नायक करमसिंह व वीर अब्दुल हमीद के बीच खेला गया जिसमें कप्तान कमलेश राजपूत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज मानस त्रिपाठी की तेज तर्रार पारी खेली 25 गेद पर 12 चौकों की मदद से 55 रन बनाए और कप्तान कमलेश ने 37 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में अनूप त्रिवेदी 2, शनी पंडा 2 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर अब्दुल हमीद ख़राब प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में मात्र 71 रनों पर सिमट गई बल्लेबाज अनूप त्रिवेदी ने 25, पुष्कर द्विवेदी 13 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में शिवगोविंद 3, मानस 2, मानस त्रिपाठी 55 रन 2 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

मानस त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत करम वीर सिंह ने जीता मैच

दूसरे मैच में मेज़र होशियार सिंह व कैप्टन गुरुवचन सैलारिया के बीच खेला गया होशियार सिंह के कप्तान हर्षित सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 180/4 विकेट खोकर बनाए , बल्लेबाज अक्षत नामदेव की शानदार पारी खेली 6 बाउंड्री की बौछार करते हुए 50 रनों की पारी खेली, हर्षित 38, अशोक 36 रनों की पारी खेली, गेंदबाजी में कृष्णा तिवारी 1 रेहान 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कैप्टन गुरूवचन सैलारिया 148/8 ही बना सकी, बल्लेबाज हर्षित यादव 33/रेहान 28 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में अक्षय 3, वैभव यादव 2 विकेट लिए। अक्षत नामदेव 50 व 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान संयोजक सादिक अली जीतेंद्र शुक्ला, अनिल मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, राजेंद्र अवस्थी, रवी प्रकाश धुरिया ,अबरार फारुकी, महेश साहिल, प्रंसात, वैभव,अजय कुमार, सुप्रीत सोम त्रिवेदी, शुभम, एम्पायर प्रवीण चौहान, अजयपाल, शमसूल हसन सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ