- नरैनी तहसील के निर्माणाधीन भवनों का डीएम ने किया निरीक्षण
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। शनिवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त तहसील नरैनी के निर्माणाधीन अनावासीय एवं आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नरैनी सुरजीत सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल, तहसीलदार नरैनी परशुराम, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड-1 सहित अन्य सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था यू0पी0 आरएनएसएस के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील नरैनी मुख्य भवन को माह जून, 2021 को हस्तान्तरित कर दिया गया है तथा हवालात, बैरक, कैंटीन, साईकिल स्टैंण्ड का कार्य पूर्ण हो गया है, फिनीसिंग का कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा मौके उपस्थित सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि फिनीसिंग के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा राजस्व हवालात में बनाये गये चबुतरों में फिनीसिंग का अभाव होने पर निर्देशित किया गया कि तत्काल फिनीसिंग का कार्य ठीक कराया जाये। निर्माणाधीन आवासीय भवनों के निरीक्षण के दौरान टाइप-2 के आवास में डाली गई बीमों में हनिकॉम्ब पाई गई तथा टाइप-2 के ब्लाक ए व बी में पुताई कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। इसके अतिरिक्त कतिपय स्थानों पर सिपेच भी पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि तत्काल हनिकाम्ब एवं सिपेच को ठीक कराया जाये तथा टाइप-2 के आवासों में पुताई ठीक से प्रकार कराया जाये।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.