रावध वध के साथ हुआ भव्य श्री रामलीला व मेले का समापन

रावध वध के साथ हुआ भव्य श्री रामलीला व मेले का समापन

  • बड़े चेहरे भी हुए कार्यक्रम में हुए शामिल

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता  

बाराबंकी। अयोध्या आदर्श राम लीला समिति सरैठा की ओर से ग्रामीण कलाकारों द्वारा आयोजित दस दिवसीय संवादकीय श्री रामलीला कार्यक्रम तथा मेले का रावण वध के साथ समापन हो गया। इस दौरान राम-रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ। बाद में भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया। वध के साथ तीनों लोकों के देवताओं ने भगवान श्री राम पर पुष्पों की वर्षा की। बीते मंगलवार को रामलीला कार्यक्रम में मेघनाथ वध, नारंतक वध, अहिरावण वध के साथ साथ रावण वध का मंचन देखने के लिए दूर दराज गांव से तमाम श्रद्धालु यहां मेले में पहुंचे। भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण का वध किया मेला परिसर भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। मेले मे दूरदराज से आए लोगों ने भगवान श्री राम का पूजन अर्चन किया। मेले में आए लोगों नेे बच्चों केेे साथ झूलों का आनंद लिया। 

रावध वध के साथ हुआ भव्य श्री रामलीला व मेले का समापन

इस दौरान जिले के बड़े नामचिन चेहरे भी कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। पूरा ब्लॉक के प्र• ब्लॉक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह साथियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने मंच के माध्यम से सभी कलाकारों सहित आए हुए दर्शकों को शुभकामनाएं दी। तथा रौजागांव शुगर मिल के जीएम केन इकबाल सिंह तथा डिप्टी जीएम केन अजीत राय ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अनुशील सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ तथा राजेश पांडेय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्रार्थमिक शिक्षक संघ भी उपस्थित हुए उन्होंने मंच के माध्यम से रावण का किरदार निभा रहे उनके साथी सहायक अध्यापक व कार्यक्रम के डायरेक्टर दीपक सिंह की काफी सराहना की। 

पुरायं ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि समाजसेवी विनोद सिंह इंजीनियर सरफराज खान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की तथा सभी को शुभकामनाएं दी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश चंद्र यादव ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी कलाकारों सहित आए हुए मेला में दर्शकों तथा श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सुभाष यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी आगंतुकों का आदर्श श्री रामलीला समिति सरैठा के अध्यक्ष व पत्रकार नितेश सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ