एलपीजी पंचायत के तहत आयोजन, ग्रामीणों को दी गयी जानकारियां


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

तिंदवारी(बाँदा)। विकास खण्ड के ग्राम गोखरही में सोमवार को तिंदवारी इंडेन गैस सर्विस  के तत्वाधान में उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी पंचायत का कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में इंडेन गैस सर्विस के प्रोपराइटर हृदयेश कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को गैस उज्जवला योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह भी इस योजना के तहत महिला अभ्यर्थी अपना गैस कनेक्शन ले सकते है साथ ही गैस की उपयोग के तरीके और गैस से सुरक्षा संबंधित संपूर्ण जनकारी सेफ्टी क्लीनिक, सिलेंडर लेते समय सदैव सही मूल्य पर्ची पर छपे व सही वजन का गैस सिलेंडर लीकेज चेक करना। 

लीकेज होने पर 1906 पर कॉल करें और बुकिंग के लिए 8454955555  पर मिस कॉल कर, 7718955555 पर फोन कर व 7566666624 पर व्हाट्सएप कर अपनी गैस बुक करना तथा डिजिटल पेमेंट को अधिक से अधिक करने के तरीके जैसे भारत मशीन के बारे मे जनकारी दी और सुरक्षा के बारे में बताते हुए बताया कि गैस चूल्हा सिलेंडर से हमेशा ऊंचा रखें सिलेंडर खाली है, सिलिंडर खाली हो या भरा सुरक्षा कैप जरूर लगाकर रखें, सुरक्षा होज का इस्तेमाल करें तथा पांच वर्ष अवश्य बदलवाए और यदि किसी कारण वश एक्सीडेंट होता है तो घबराये नही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना करे फौरी तौर पर सिलिंडर को अलग कर बुझाने का प्रयास करे तथा अपनी एजेंसी को एक प्रार्थना पत्र देकर संपूर्ण जानकारी दे। इस मौके पर गैस एजेंसी के मैनेजर राधेश्याम  सहित आधा सैकड़ा महिलाओं व ग्रामीण वासी उपस्थित रहे। वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, रिफर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ