- ग्रामीणां की शिकायत पर हुई कार्यवाही
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा एक ऐसे गिरोह को पकड़ कर भंडाफोड़ करने का काम किया गया है जिनके द्वारा जनपद में लगातार विद्युत विभाग के अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली करने का काम किया जा रहा था। रोज की तरह आज भी जब ग्रामीणों से इन फर्जी विद्युत अधिकारियों के द्वारा लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था। तभी कुछ लोगों को इनके रवैए पर शक हुआ जिसके चलते ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन फर्जी ठंगों की पुष्टि करते हुए पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोखर गांव में आज दो व्यक्तियों के द्वारा गांव में विद्युत विभाग के अधिकारी बनकर लोगों के घर में जांच करते हुए अवैध वसूली करने का काम किया जा रहा था। ग्रामीणों ने उन ठगों की कार्यशैली को देखकर शंका जताते हुए तत्काल प्रभाव से विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसके विषय में सूचित किया और जानकारी लिया कि क्या आरके विभाग के द्वारा किसी टीम को गांव में जांच के लिए भेजा गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह नकार दिया गया कि यहां से किसी भी टीम को जांच के लिए भेजा गया है उस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इलाके के संबंधित एसडीओ व जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से महोखर गांव में भेज कर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले लोगों की पुष्टि करने के लिए भेजा गया।
जब अधिकारियों ने मौके पर जा कर उन लोगों की पुष्टि की गई तो पता चला कि वह लोग फर्जी अधिकारी बन कर लोगों को ठगने का काम करते हैं। इसी पर जब पकड़े गए फर्जी विधुत अधिकारी से बात की गई तो उसने बताया कि हम लोगों का एक गैंग और हमेशा जब भी हमारे पास पैसे कम पड़ जाते हैं तो हमारे द्वारा किसी न किसी गांव में जा कर फर्जी विधुत अधिकारी बन कर लोगों के साथ ठगी करने का काम किया जाता है। आज भी हम लोग यही काम कर रहे थे। हमारे सर्गाने का जो मुखिया बच्चू है वह आउ गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.