खाद की समस्या को लेकर अपना दल ने किसानों के साथ किया चक्का जाम

खाद की समस्या को लेकर अपना दल ने किसानों के साथ किया चक्का जाम

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के साथी गांव में अपना दल युवा मंच के जिला अध्यक्ष मनीष पटेल के मौजूदगी में बबेरू विधानसभा अध्यक्ष अमर पटेल के नेतृत्व में दर्जनों किसानों के साथ क्षेत्र के सुसाइटियों पर खाद न मिलने से परेशान होकर गुरुवार की दोपहर बबेरू अतर्रा मार्ग के साथी गांव में सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। और बताया कि क्षेत्र के किसान सुबह से शाम तक सोसायटी के बाहर भूखे प्यासे लाइन लगाकर बैठे रहते हैं, लेकिन किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो पाती है। जिससे रवि की फसल की बुवाई समय से नहीं किसान कर पा रहे हैं।

और क्षेत्रीय किसान बहुत परेशान है। इसके पहले बीते सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर खाद न मिलने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें अधिकारियों के द्वारा समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ और किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही, उसी से परेशान अपना दल के पदाधिकारियों ने महिलाओं व किसानों के साथ सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। 

और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी के आश्वासन पर जाम को खोला गया, और अपना दल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के नाम खाद की समस्या को लेकर वहीं पर ज्ञापन सौंपा, और आवाहन किया कि अगर 2 दिन के अंदर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तो किसानों के साथ आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ